खतरे में भारत: इन राज्यों में मिले ओमिक्रॉन के मरीज, बढ़ते मामलों से बिगड़ते हालात

Omicron variant in India :नए वैरियंट ओमिक्रॉन के सामने आते मामलों से लोगों में खौफ की लहर दिखने लगी है। किसी न किसी राज्य से हर रोज नए मामले सामने आते जा रहे हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-12-15 08:10 IST

यूपी में ओमिक्रॉन का खतरा (फोटो- सोशल मीडिया)

Omicron variant in India : दिन-प्रति-दिन कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। देश में लगातार बढ़ते मामलों की वजह से भारत सरकार सतर्क हो गई है। जिसके लिए कई जरूरी कदम भी उठा रही है। देश में विदेशों से आने वाले यात्रियों की विशेष तौर जांच की जा रही है, उनको सख्त और कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है। इस पर गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया है कि ब्रिटेन से जल्दी में ही लौटे कम के कम पांच लोगों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ऐसे में नए वैरियंट ओमिक्रॉन के सामने आते मामलों से लोगों में खौफ की लहर दिखने लगी है। किसी न किसी राज्य से हर रोज नए मामले सामने आते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद से भारत में ओमिक्रॉन (Omicron variant in India) से संक्रमितों संख्या अब 61 हो गई है।

इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिन 6 लोगों की जांच में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट (delhi omicron cases) से संक्रमित होने की बात सामने आई है, वे सभी विदेश से लौटे थे। फिलहाल उन्हें (इंदिरा गांधी) से लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भेज दिया गया है। जिसमें से एक को छुट्टी दी जा चुकी है, पांच आइसोलेशन में है।

इन राज्यों में इतने है मामले

फोटो-सोशल मीडिया

बता दें, सबसे ज्यादा बढ़ता खतरा महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है। यहां अभी तक सबसे अधिक 28 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में 17 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 3 , गुजरात में 4 , केरल में 1 और आंध्र प्रदेश में 1 और केंद्र शासित प्रदेशों में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं।

साथ ही दिल्ली में 6 मामले (delhi omicron cases todaydelhi omicron cases) और चंडीगढ़ में 1 मामला सामने आया है। इस पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के आठ नए मामले सामने आए। जिसमें सात मामले मुंबई से और एक वसई-विरार से था। इनमें किसी ने भी विदेश यात्रा नहीं की थी। ऐसे में अब खतरे की घंटी बजती हुई दिखाई दे रही है।

इसके अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि 'हाई रिस्क वाले' देशों से छह प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों को 20 दिसंबर से आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए अनिवार्य रूप से प्री-बुकिंग करनी होगी। देश में ये छह हवाई अड्डे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद हैं। यहां करानी होगी।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 'हाई रिस्क वाले देशों में यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, तंजानिया, हांगकांग, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और इज़राइल सहित यूरोप के लोग शामिल हैं। ये दूसरे देशों से फ्लाइट से आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत का रैंडम तरीके से टेस्ट किया जा रहा है। जिसकी जांच बेहद अनिवार्य है।


Tags:    

Similar News