Omicron Virus News: बच्चों में ओमीक्रान से हो रही कुकुर खांसी जैसी अवस्था
डॉक्टरों का कहना है कि छोटे बच्चों में क्रुप जैसा लक्षण इसलिए होता है क्योंकि ओमीक्रान फेफड़ों में गहराई में जाने की बजाय श्वसन पथ में ऊपर की ओर ही रहता है।;
Omicron Virus News: कोरोना का ओमीक्रान वेरियंट (Omicron New variant) पांच साल से कम उम्र के बच्चों को एक नए तरीके से प्रभावित कर रहा है- इन बच्चों में क्रुप यानी कुकुर खांसी जैसा लक्षण आ रहा है। कुकुर खांसी में बहुत गहरी खांसी आती है, कुत्ते के भौंकने जैसी आवाज वाली। क्रुप आम तौर पर हानिकारक नहीं होता है लेकिन ऐसी खांसी की आवाज माता-पिता के लिए भयावह प्रतीत हो सकती है।
डॉक्टरों का कहना है कि छोटे बच्चों में क्रुप जैसा लक्षण इसलिए होता है क्योंकि ओमीक्रान फेफड़ों में गहराई में जाने की बजाय श्वसन पथ में ऊपर की ओर ही रहता है। अमेरिका की वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के बाल रोग संक्रामक रोग विशेषज्ञ बडी क्रीच के मुताबिक छोटे बच्चों के श्वसन ट्रैक इतने संकरे होते हैं कि जरा सी सूजन से वे ब्लॉक हो जाते हैं।
जब संकरे और सूजन वाले वायुमार्ग से बच्चा सांस लेता है, तो एक अलग तरह की ध्वनि उत्पन्न होती है और फिर जो खांसी आती है उसमें कुत्ते के भौंकने जैसी ध्वनि होती है। इसीलिए इसे कुकुर खांसी कहा जाता है।
डॉ क्रीच के अनुसार, उन्होंने और उनके सहयोगियों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए छोटे बच्चों में कुकुर खांसी जैसे लक्षण देखे हैं। पैरैनफ्लुएंजा और रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस से भी क्रुप और ब्रोंकियोलाइटिस जैसे श्वसन ट्रैक के संक्रमण बन सकते हैं। अब इस लिस्ट में ओमीक्रान भी शुमार हो गया है।
वेस्ट वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक पल्मोनोलॉजिस्ट सैफ अल कतरनेह ने बताया है कि उन्होंने भी बच्चों में कोरोना के मामलों में इस तरह के लक्षण देखे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि छोटे बच्चों में चूंकि अभी खएँ भी वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है इसलिए उनके लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि वे जिनके संपर्क में आते हैं वे पूरी तरह वैक्सिनेटेड हों। यानी कि बच्चों के पेरेंट्स और घर के अन्य सदस्य।।