Winter Session of Parliament Live : हंगामे के बाद लोकसभा 3 बजे तक स्थगित, राज्य सभा बुधवार 11 बजे तक स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। मौजूदा सत्र का पहला दिन तीनों कृषि कानूनों की वापसी और विपक्ष के हंगामे के नाम रहा। सोमवार को राज्यसभा के 12 सांसदों निलंबित कर दिया गया था।
Winter Session of Parliament : संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of parliament) का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। मौजूदा सत्र का पहला दिन तीनों कृषि कानूनों की वापसी और विपक्ष के हंगामे के नाम रहा। सोमवार को राज्यसभा के 12 सांसदों निलंबित कर दिया गया था। जिस वजह से आज भी सदन में शोर-शराबे और हंगामे के आसार हैं। दूसरी तरफ, सरकार आज लोकसभा में दो तथा राज्यसभा में एक बिल पेश कर सकती है।
जानकारी के अनुसार, सरकार की तरफ से आज लोकसभा में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज (वेतन और सेवाओं की शर्तें) संशोधन विधेयक 2012 पेश होने की उम्मीद है। इसके अलावे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन विधेयक) को संसद में पेश करेंगे।
राज्यसभा की कार्यवाही 1 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन का बयान:
हमारे दोनों सांसद कल सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक 23 दिसंबर तक संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठेंगे। हम अपने सांसदों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अन्य सांसदों को भी आमंत्रित करेंगे।
संसद का शीतकालीन सत्र:
12 निलंबित विपक्षी सांसद राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर अपने निलंबन के खिलाफ बहस करेंगे। वे कल संसद में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना भी देंगे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान:
पिछले मानसून सत्र में हमने जिस तरह की अनुशासनहीनता देखी, वह पहले कभी नहीं देखी गई। एक विपक्षी सांसद ने एलईडी स्क्रीन तोड़ने की कोशिश की, कुछ सांसदों ने महिला मार्शलों पर हमला किया। सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए कार्रवाई करना जरूरी था।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में भारी उद्योग मंत्रालय:
देश में कोविड-19 वायरस फैलने के कारण पिछले दो वर्षों में वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई है। कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण यह प्रभाव आया है।
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान क्रिप्टोकुरेंसी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण:
यह एक जोखिम भरा क्षेत्र है और पूर्ण नियामक ढांचे में नहीं है। आरबीआई और सेबी के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के लिए कदम उठाए गए हैं। सरकार जल्द ही एक विधेयक पेश करेगी।
'कश्मीर में सामान्य स्थिति लानी है, तो अनुच्छेद 370 फिर लागू हो'
नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने संसद में फिर अनुच्छेद 370 को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर में सामान्य स्थिति बनाई जानी है, तो अनुच्छेद 370 को लागू करना होगा।
'कश्मीर में सामान्य स्थिति लानी है, तो अनुच्छेद 370 फिर लागू हो'
नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने संसद में फिर अनुच्छेद 370 को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर में सामान्य स्थिति बनाई जानी है, तो अनुच्छेद 370 को लागू करना होगा।
5 साल में 4,177 लोगों को दी गई भारतीय नागरिकता, गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में बताया
विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित किए जाने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के लिए सांसद लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट कर यहां पहुंचे थे।