Winter Session of Parliament Live : हंगामे के बाद लोकसभा 3 बजे तक स्थगित, राज्य सभा बुधवार 11 बजे तक स्थगित
विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित किए जाने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के लिए सांसद लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट कर यहां पहुंचे थे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जानकारी, कहा- भारत में अब तक कोविड-19 वेरिएंट ओमिक्रोन का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जानकारी, कहा- भारत में अब तक कोविड-19 वेरिएंट ओमिक्रोन का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान:
जिन 12 सदस्यों को निलंबित किया गया उन्हें वापस लेने के लिए आज हम अध्यक्ष महोदय से मिले और उनसे आग्रह किया गया। पिछले सत्र में जो घटना हुई थी फिर उसे उठाकर फिर से सदस्यों को निलंबित करना गैरक़ानूनी है और नियमों के खिलाफ है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बोले, यहां पर जमींदारी या राजशाही नहीं है, कि हम बात-बात पर इनके पैर पकड़ें और माफी मांगे। ये ज़बरदस्ती क्यों माफी मंगवाना चाहते हैं। ये लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हमने राज्यसभा के उन 12 विपक्षी सदस्यों का समर्थन करने के लिए लोकसभा से वॉकआउट किया है, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है। मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबन की कार्रवाई 'पूर्वव्यापी प्रभाव' की ओर इशारा करती है। माफी क्यों जारी की जानी चाहिए?'
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने को खारिज करने के बाद विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वाकआउट किया।
माफी मांग लीजिए
जोशी बोले, कल भी हमने उनसे कहा कि आप लोग माफी मांग लीजिए। खेद व्यक्त कीजिए। लेकिन, उन्होंने इसे खारिज कर दिया, साफ इनकार किया। इसलिए मज़बूरी में हमें ये फैसला लेना पड़ा। उन्हें सदन में माफी मांगनी चाहिए।
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के अनुरोध को खारिज कर दिया।
लोकसभा 2 बजे तक स्थगित
कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और नेशनल कांफ्रेंस के वॉकआउट के बाद लोकसभा को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है।