Winter Session of Parliament Live : हंगामे के बाद लोकसभा 3 बजे तक स्थगित, राज्य सभा बुधवार 11 बजे तक स्थगित

Update:2021-11-30 10:13 IST
Live Updates - Page 3
2021-11-30 05:47 GMT

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस के दो सांसदों की ओर से आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों और महंगाई पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस भेजा गया।

2021-11-30 05:46 GMT

पीएम ने की बैठक

वहीं, विपक्षी सांसदों के निलंबन और नाराजगी के बीच आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने संसद पहुंचकर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई अन्य मंत्री मौजूद रहे।

2021-11-30 05:42 GMT

'माफी का तो सवाल ही नहीं'

शीतकालीन सत्र के पहले दिन सत्र के दौरान 12 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा, कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा, निलंबित सांसदों के माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता। दरअसल, सदन की ओर से कहा गया था कि अगर सांसद सार्वजनिक तौर पर माफी मांग लेते हैं, तो उनका निलंबन वापस लेने पर विचार किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News