Parliament Winter Session : 'ओमिक्रोन' के खतरे के बीच कब से दी जाएगी बूस्टर डोज, लोकसभा में बताया स्वास्थ्य मंत्री ने
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने सदन में आगे कहा, कि 'ओमिक्रोन' वेरिएंट बहुरूपिया जैसा व्यवहार कर रहा है। समय-समय पर इसका रूप बदलता रहा है। नए-नए म्यूटेंट के रूप में यह सामने आ रहा है। हम इस पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं।';
Parliament Winter Session : संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र (Winter Session) में आज शुक्रवार को CDS बिपिन रावत सहित 13 अन्य लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। हालांकि, सदन का मान रखते हुए विपक्षी दलों ने कल कोई प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन आज कई मुद्दों पर बहस के लिए विपक्ष की ओर से नोटिस दिया गया। इस दौरान लोकसभा में सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कब बूस्टर डोज (Booster Dose) दिया जाएगा।
आज 10 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के 10वें दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना (Covid 19) के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' पर वैक्सीन के प्रभावी होने के मामले अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, कि 'ओमीक्रॉन पर वैक्सीन कितनी प्रभावी है, इसके लिए लैब में अध्ययन किया जा रहा है। स्टडी के बाद ही इस संबंध में कुछ बताया जा सकता है।'
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए देश में 36 लैब
मनसुख मंडाविया ने बताया, कि 'जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए देश में इस वक्त 36 लैब उपलब्ध हैं। इनमें से 30 हजार जीनोम सीक्वेंसिंग की जा सकती है। ये क्षमता निजी लैब का उपयोग करके बढ़ाई भी जा रही है।
ओमिक्रोन' वेरिएंट बहुरूपिया
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने सदन में आगे कहा, कि 'ओमिक्रोन' वेरिएंट बहुरूपिया जैसा व्यवहार कर रहा है। समय-समय पर इसका रूप बदलता रहा है। नए-नए म्यूटेंट के रूप में यह सामने आ रहा है। हम इस पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं।'
म्यूटेंट के व्यवहार पर लगातार अध्ययन जारी
वहीं, देश में कोरोना वैक्सीन के डोज के बारे में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, कि 'देश में अब तक 89 प्रतिशत पहली डोज दी जा चुकी है। जबकि, तकरीबन 07 करोड़ डोज अब भी अलग-अलग राज्यों के पास पड़े हैं। उन्होंने कहा, कि देश में दो एक्सपर्ट ग्रुप हैं और दोनों ही जब सहमति देंगे तो हम तीसरा या बूस्टर डोज देंगे।' दरअसल कोरोना नए वायरस के आने के बाद देश में तीसरे डोज की मांग लोगों ने की है। इसी का जवाब स्वास्थ्य मंत्री ने दिया।
अप्रोप्रिएट बिहेवियर' है कोरोना का
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, कि 'केरल में विशेषज्ञों की टीम ने अध्ययन किया और सलाह दी कि कोविड 'अप्रोप्रिएट बिहेवियर' अपनाना ही सबसे सही तरीका है। बोले,आज देश में ओमिक्रोन के 23 मामले मिले हैं। हम हर रोज सुबह में वैज्ञानिकों से इस पर चर्चा करते हैं। हम लगातार अध्ययन कर रहे हैं कि म्यूटेंट कैसे-कैसे व्यवहार कर रहा हैं।'