Parliament Session : हेलिकॉप्टर क्रैश पर संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक, दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच के आदेश
संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान आज गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद के दोनों सदनों को तमिलनाडु के कन्नूर में हुए सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे की जानकारी देंगे।
Parliament Session: संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान आज गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद के दोनों सदनों को तमिलनाडु के कन्नूर में हुए सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे की जानकारी दे रहे हैं। राजनाथ सिंह ने राज्यसभा और लोकसभा को सम्बोधित करते हुए मृत सीडीएस बिपिन रावत सहित अन्य के असामयिक निधन पर शोक संवेदना जताई। इस दौरान उन्होंने मृत सभी सेना अधिकारियों और बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत के निधन पर संवेदना व्यक्त की। लोकसभा में रक्षा मंत्री के संबोधन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी।
राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में अपने संबोधन में बताया, कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच के आदेश दिए हैं। जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे। वो कल ही जांच टीम के साथ वेलिंगटन पहुंच चुके हैं। और जांच शुरू कर दी गई है।
रक्षा मंत्री ने संसद में दी ये जानकारी
राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया, कि सीडीएस वेलिंग्टन एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उन्होंने कल सुबह 11 बजे सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी। इस हेलीकॉप्टर को 12.15 बजे वेलिंग्टन में लैंड करना था। लेकिन, उससे ठीक पहले 12.08 बजे उसने संपर्क खो दिया। कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल में हेलिकॉप्टर को जलता देखा। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी।
स्थानीय लोगों ने जंगल में आग लगी देखी
रक्षा मंत्री ने बताया, हादसे के बाद कुन्नूर के स्थानीय लोगों ने जंगल में आग लगी देखी। जब वह पास पहुंचे तो उन्होंने मिलिट्री हेलिकॉप्टर को आग की लपटों से घिरा पाया। स्थानीय प्रशासन से एक बचाव दल उस जगह पहुंच गया था। उन्होंने घटनास्थल से घायलों को निकालने का भी प्रयास किया। हेलिकॉप्टर से जितने भी लोगों को निकाला जा सका, सभी को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया।
13 लोगों की हुई मृत्यु, रक्षा मंत्री ने बताया
राजनाथ सिंह ने सदन को बताया, कि इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे। सभी के पार्थिव शरीर को आज शाम दिल्ली लाया जाएगा। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें हरसंभव मदद दी जा रही है। सीडीएस विपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अन्य सैन्य अफसरों को भी मिलेगा सैन्य सम्मान
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, कि हादसे में मृत अन्य सैन्य अफसरों को भी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान सैन्य सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा, वायुसेना चीफ वीआरएस चौधरी को घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को घटनास्थल पर भेज दिया गया था। उन्होंने घटनास्थल और वेलिंगटन अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस घटना की जांच एयर मार्शल मानविंदर सिंह करेंगे।
पार्थिव शरीर मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाया गया
जैसा कि आपको पता है, कि कल बुधवार को इसी हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) सहित 11 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एकमात्र जिंदा शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है। सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सभी लोगों के पार्थिव शरीर को वेलिंग्टन मिलिट्री हॉस्पिटल से मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाया गया है।