ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कमिंस ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए दिए 50,000 डॉलर
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में बढ़ रहे कोरोना मामले को देख कर उन्होंने 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की है।;
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये 'पीएम केयर्स फंड' में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की है, ताकि मुश्किल भरे समय में खिलाड़ियों से लोगों की कुछ मदद की जा सके।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कमिंस ने साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग को जारी रखने का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे समय में लोगों के लिए खेल भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि उन्हें सलाह दी गयी है कि भारत सरकार मानती है इस मुश्किल समय में आईपीएल के खेल के जरिए लोगों को 'कुछ घंटे का आनंद' मुहैया कराती है।
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान में उन्होंने यह घोषणा की और अन्य शीर्ष खिलाड़ियों से भी ऐसा करने का अनुरोध किया क्योंकि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और पिछले कुछ दिनों से रोज 2,000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। उन्होंने अपने बयान में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा कि खिलाड़ी के तौर पर हमें विशेषाधिकार प्राप्त है कि हमारे पास ऐसा मंच है जो हमें लाखों लोगों तक पहुंचाता है, जिसे हम अच्छी चीजों के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे देखते हुए मैंने 'पीएम केयर्स फंड' में योगदान दिया है, विशेषकर भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति की खरीदारी के लिये।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कमिंस ने यह भी कहा कि वह इस चर्चा से वाकिफ हैं कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है, लेकिन उन्हें सलाह दी गयी है कि यह प्रतियोगिता लोगों को दर्द के समय कुछ राहत देती है।
कमिंस ने कहा, ''मुझे सलाह दी गयी है कि भारत सरकार समझती है कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को प्रत्येक दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है जबकि देश मुश्किल समय से गुजर रहा है। ''
देश में सोमवार को 3.53 लाख मामले दर्ज किये गये दो पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से दुनिया भर में सबसे ज्यादा है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा कि इस समय इतने सारे लोगों को बीमार देखकर मैं काफी दुखी हूं।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल नीलामी में दुनिया के इस सबसे तेज गेंदबाज को 15 करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होंने साथ ही उम्मीद जतायी कि इस दान से भारत की कोविड-19 से लड़ाई में थोड़ा सा ही अंतर पैदा होगा। ऐसे समय में असहाय महसूस करना आसान है। उन्हें भी यह निश्चित रूप से महसूस हुआ है। लेकिन वह उम्मीद करते हैं कि इस सार्वजनिक अपील से वह अपनी भावनाओं को काम में लगाकर लोगों की जिंदगी में रोशनी ला पायेंगे।
कमिंस ने कहा कि, ''मैं जानता हूं कि मेरा दान इतना ज्यादा नहीं है लेकिन मुझे उम्मीद है कि इससे किसी के जीवन में अंतर पैदा होगा।'' उन्होंने कहा, ''मैं अपने साथी आईपीएल खिलाड़ियों - और दुनिया भर में जो भी भारत के जुनून और उदारता से प्रभावित हुआ है - को योगदान करने को प्रेरित करता हूं। मैं 50,000 डॉलर का दान दूंगा। ''
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।