Pensioners Alert: अगर आप भी हैं पेंशनभोगी तो जरूर दें ध्यान, नहीं तो रुक जाएगी आपकी मासिक पेंशन
Pensioners Alert: पेंशनभोगियों को 30 नवंबर, 2021 से पहले अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
Pension News: हमारे इस विशाल जनसंख्या वाले देश भारत में एक बड़ी आबादी उन लोगों की है, जो पेंशन (pension latest news) का लाभ उठाते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में हैं जो हर महीने पेंशन पाते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। पेंशनभोगियों के लिए एक जरूरी सूचना है। अगर, आप आगे बताए गए कार्य नहीं करते तो, अधिक संभावना है कि आपकी पेंशन, जो हर महीने आती है रुक सकती है।
बता दें, कि नियमों के अनुसार, पेंशनभोगियों को 30 नवंबर, 2021 से पहले अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। अगर, वो अपने जीवन प्रमाण पत्र को जमा नहीं करते हैं, तो इससे उनकी पेंशन रुक सकती है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर हम आज आपको जानकारी देने जा रहे हैं। इसी सिलसिले में हम आपको आगे बताने वाले हैं, कि कैसे आप अपने जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते हैं।
ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए जमा कर सकते हैं प्रमाण पत्र
आप बुजुर्ग हैं और अपने जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने को लेकर गंभीर हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। आप चाहें तो अपने घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://jeevanpramaan.gov.in/ वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप वहां से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
फिंगरप्रिंट डिवाइस होना अनिवार्य
एक और खास बात ये है, कि जीवन प्रमाण पत्र को ऑनलाइन जमा करते वक्त आपके पास UDAI की तरफ से मान्य एक फिंगरप्रिंट डिवाइस होना जरूरी है। इसके बाद आपको बताई गई प्रक्रिया की मदद से अपने स्मार्ट फोन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना होगा।
डोर स्टेप बैंकिंग की भी ले सकते हैं मदद
कोई भी पेंशनभोगी चाहें तो यह काम वो डोर स्टेप बैंकिंग की मदद से भी कर सकते हैं। आपको बता दें, कि सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), कैनरा बैंक (Canara Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank of India), इंडियन बैंक (Indian Bank), ओवरसीज बैंक (Overseas Bank), पंजाब एंड सिंध बैंक (punjab and Sind Bank), यूको बैंक (UCO Bank), यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank of India) का एलायंस है, जो डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा देते हैं।
ये विकल्प भी है आसान
इसके अलावा कोई पेंशनभोगी चाहें, तो doorstepbanks.com या टोल फ्री नंबर 18001213721 पर कॉल कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आपके घर निश्चित समय और तारीख पर एक एजेंट आएगा। एजेंट जीवन प्रमाण पत्र ऐप की मदद से आपके जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर लेगा। डोर स्टेप बैंकिंग की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा। इसके अलावा आप नजदीकी डाकघर या कॉमन सर्विस सेंटर से जीवन प्रमाण पत्र से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021,pensioners ko jeevan pramaan patra, pensioners ko jeevan praman patra, pensioners ko jeevan pramaan patra news, pensioners ko jeevan pramaan patra news in hindi, pensioners ko jeevan pramaan patra news in hindi today, pensioners ko jeevan pramaan patra news in hindi today news,pensioners ko jeevan pramaan patra news in hindi today news live, pensioners ko jeevan pramaan patra news in hindi today live, pensioners ko jeevan pramaan patra news in hindi today live today,pensioners ko jeevan pramaan patra news in hindi today, pensioners ko jeevan pramaan patra news in hindi today live, pensioners News, pensioners news in hindi, pensioners news today in hindi,pension news today in hindi,pension latest news today in hindi