PM Modi Europe Daura: क्लाइमेट चेंज और G20 की बैठकों में मोदी करेंगे शिरकत, भारत अपना पक्ष रखेगा

PM Modi Europe Daura: प्रधानमंत्री मोदी जी 20 सम्मलेन के अलावा इटली के साथ अलग से रक्षा साझेदारी, छोटे मध्यम उद्यमों और कृषि जैसे क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-22 19:01 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो:सोशल मीडिया)

PM Modi Europe Daura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इटली (Italy) और ब्रिटेन (Britain) में होने वाली दो अत्यंत महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने वाले हैं। रोम, इटली में जी 20 समूह का सम्मलेन होगा जबकि ब्रिटेन के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु परिवर्तन पर बैठक आयोजित की गयी है। इन दोनों बैठकों में आर्थिक हितों और जलवायु के मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी। भारत की इन बैठकों में भागीदारी का व्यापक अर्थ है जिसपर दुनिया की निगाहें रहेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी का यूरोप में कार्यकर्म (Europe Me PM Modi )

प्रधानमंत्री मोदी जी 20 सम्मलेन के अलावा इटली के साथ अलग से रक्षा साझेदारी, छोटे मध्यम उद्यमों और कृषि जैसे क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों ने इटली नौसैनिक मामले के कारण संबंधों में चुनौतियों पर काबू पा लिया है और अब साझेदारी को अगले स्तर तक बढ़ाने के लिए मंच तैयार है।

पीएम मोदी की इटली की आगामी यात्रा कोरोना वायरस प्रकोप के बाद से उनकी पहली यूरोप यात्रा है, जिसकी योजना पहले बनाई गई थी, लेकिन महामारी के कारण ये यात्रा स्थगित कर दी गई थी। आखिरी बार 2009 में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इटली का दौरा किया था। 30-31 अक्टूबर को जी 20 सम्मेलन इटली के रोम में होना है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे। जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे।

पिछले साल नवंबर में आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में भारत और इटली ने ऊर्जा, मीडिया, वित्त और जहाज निर्माण जैसे क्षेत्रों से जुड़े 15 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए थे। भारत और इटली के बीच रक्षा साझेदारी को एक बार फिर शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने जुलाई में इटली का दौरा किया था कसिनो शहर में एक भारतीय सेना स्मारक का उद्घाटन किया था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक का निर्माण किया गया है। दोनों देशों के डिफेन्स संबंधों में उस घटना के बाद खटास आ गयी थी जब इटली के नौसैनिकों ने भारतीय मछुआरों पर गोलियां चलाई थीं।

जलवायु सम्मलेन (climate change meeting pm modi)

इटली की यात्रा के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी नवंबर की शुरुआत में जलवायु शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन में ग्लासगो जायेंगे। ये सम्मलेन संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित किया गया है। 'सीओपी 26' के नामक इस जलवायु सम्मेलन का आयोजन 31 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक हो रहा है जिसमें दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी एक या दो नवंबर को जलवायु सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं। इस सम्मलेन में भारत ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के बारे में अपनी कार्ययोजना को पेश करेगा। जीरो कार्बन उत्सर्जन के बारे में भारत ने अभी तक कोई समय सीमा नहीं बताई है। ग्लासगो सम्मेलन में भारत अपना पक्ष रखेगा कि वह जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल कब तक ख़त्म कर देगा। चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जक है। सीओपी 26 सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भाग लेने को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच पीएम मोदी की भागीदारी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नरेंद्र मोदी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव भी इस दौरान विभिन्न सत्रों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भूपेंद्र यादव ने कहा है कि भारत दुनिया के उन गिने-चुने देशों में है जो कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए सतत प्रक्रिया के तहत काम कर रहा है। इतना ही नहीं, अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों को हाल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी सराहा है। पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक सीओपी 26 में इस बार बैठक में ग्लोबल वार्मिंग के स्तर के लिए रोडमैप, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए विकसित देशों द्वारा विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन को कम करने के प्रभावी उपायों को लागू करने, कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए 100 करोड़ रुपये हर साल देने के वादे की प्रतिबद्धता जैसे विषय सम्मेलन के एजेंडे में हैं।

g20 group and climate change meeting pm modi, g20 group summit pm modi, g20 group kya hai,g20 group of countries, g20 group headquarters, g20 group members,g20 group meeting,climate change meetings 2021, climate change conference 2021 usa,climate change summit 2021 usa, climate change conference 2021 usa, climate change conference britain , climate change conference uk,climate change meeting britain,climate change meeting britain latest news,climate change meeting britain latest news today,climate change meeting britain latest news today in hindi,climate change meeting britain latest news today in hindi live, narendra modi,narendra modi news, narendra modi news today,narendra modi news in hindi,narendra modi news in english,narendra modi news live,narendra modi live news aaj ki,narendra modi live news aaj ki latest 


Tags:    

Similar News