PM Gujarat visit: मोदी ने डेयरी परिसर का किया उद्घाटन, अहमदाबाद व जामनगर में करेंगे रोड शो

PM Modi Gujarat Visit: इसी साल के अंत तक गुजरात समेत कुल 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव आयोजित होने हैं। यह तीन दिवसीय गुजरात और इससे अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम भाजपा के लिए बेहद ही मददगार साबित हो सकते है।;

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Monika
Update:2022-04-19 13:20 IST

पीएम मोदी गुजरात दौरा (photo: social media )

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 18 अप्रैल से तीन दिवसीय अपने गृह राज्य गुजरात दौरे (Gujarat Visit) पर हैं। आज दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम बनास डेयरी के अत्यधुनिक नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन किया। इसी के साथ पीएम मोदी आज कई अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त वह आज जामनगर में डेढ़ बजे और अहमदाबाद में शाम पांच बजे रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है। आपको बता दें कि इसी साल के अंत तक गुजरात समेत कुल 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव आयोजित होने हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीन दिवसीय गुजरात और इससे अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम भाजपा के लिए बेहद ही मददगार साबित हो सकते है।

पीएम मोदी ने मंगलवार को बनासकांडा स्थित बनास डेयरी के अत्यधुनिक डेयरी परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने आधिकरिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि-"मुझे एक बार फिर बनास डेयरी में आकर खुशी हो रही है। मैंने आखिरी बार 2016 में डेयरी का दौरा किया था। उस समय डेयरी के उत्पादों की एक श्रृंखला शुरू की गई थी। मैंने 2013 में भी डेयरी का दौरा किया था।"

इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने अपने बनास डेयरी के बीते दोनों दौरे की तस्वीरें भी साझा की।

बनास डेयरी के परिसर का उद्घाटन और अहमदाबाद-जामनगर में रोड शो के अतिरिक्त पीएम मोदी जामनगर में डब्ल्यूएचओ पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक केंद्र (WHO Global Centre for Traditional Medicine) का शिलान्यास करेंगे। इस अभूतपूर्व मौके पर पीएम मोदी के साथ मॉरिसस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयेसस (Tedros Ghebreyesus) भी मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह संस्थान रोगों को ठीक करने के लिए वैश्विक स्तर पर पारंपरिक तरीके को बढ़ावा प्रदान करेगा।

Tags:    

Similar News