Ujjwala Yojana 2.0: पीएम मोदी का एलान- गैस कनेक्शन के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन ही पर्याप्त

Ujjwala Yojana 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला 2.0 का शुभारंभ किया।;

Update:2021-08-10 13:35 IST

पीएम मोदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Ujjwala Yojana 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी मंगलवार को गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) का शुभारंभ किया। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के महोबा से इस योजना का वर्चुअल शुरुआत की।  इस दौरान उन्होंने इस योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Live Updates
2021-08-10 08:56 GMT



2021-08-10 08:26 GMT

पाइप से गैस की सुविधा के लिए किया जा रहा प्रयास

पीएम बोले कि सरकार का प्रयास इस दिशा में भी है कि आपकी रसोई में पानी की तरह गैस भी पाइप से आए। ये गैस सिलेंडर के मुकाबले बहुत सस्ती भी होती है। उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी भारत के अनेक जिलों में PNG कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है।

2021-08-10 08:25 GMT

सेल्फ डेक्लरेशन पर मिल जाएगा गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि अब मेरे श्रमिक साथियों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। सरकार को आपकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है। आपको अपने पते का सिर्फ एक सेल्फ डेक्लरेशन, यानि खुद लिखकर देना है और आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा।

2021-08-10 08:23 GMT

8 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन 

पीएम बोले कि बहनों के स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्तिकरण के इस संकल्प को उज्ज्वला योजना ने बहुत बड़ा बल दिया है। योजना के पहले चरण में 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया।

2021-08-10 08:22 GMT

सरकार मिशन मोड पर कर रही काम


2021-08-10 08:21 GMT

पीएम ने योजना की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि मूल आवश्यकताओं के लिए देशवासियों को इंतजार करना पड़ा, जो कि बेहद दुखद है।


2021-08-10 08:20 GMT



2021-08-10 08:19 GMT

लाभार्थियों को पीएम ने दी बधाई 


2021-08-10 08:13 GMT

CM योगी बोले- उज्ज्वला योजना ने दिलाई धुएं से मुक्ति

उज्ज्वला योजना की लॉन्चिंग के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रहा है और इससे परिवारों को धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है।

2021-08-10 08:12 GMT

सीएम योगी भी रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश के महोबा में उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की लॉन्चिंग के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

Tags:    

Similar News