PM Modi Jammu Kashmir Visit: पीएम मोदी ने कहा, पंचायती राज में बहनों की भागीदारी बढ़ाने पर सरकार दे रही है जोर

PM Modi Kashmir Visit : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज पहली बार कश्मीर दौरे आएं।

Report :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-04-24 12:39 IST

सांबा में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

PM Modi Jammu Kashmir Visit : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) दौरे पर पहुंच गए हैं। बीते कुछ दिनों के आतंकी गतिविधियों के बीच और अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का यह पहला जम्मू कश्मीर दौरा है। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

दूरियों को खत्म करना हमारी प्राथमिकता : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'मैं एक श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं। तब हमारा फोकस कनेक्टिविटी पर होता है और दूरियों को मिटाने पर होता है। फिर चाहे वह दूरियां भाषा व्यवहार की हो या दिलों की हो या किसी संसाधन की हो। इन सभी दूरियों को खत्म करना ही आज हमारी प्राथमिकता है।

ऐसे बढ़ेगी गांव की आय

सांबा में पीएम मोदी ने कहा जब गुजरात में पानी की व्यवस्था महिलाओं को सौंपी गई तो परिणाम बहुत बेहतर देखने को मिले। हमें पंचायतों के सभी स्तर पर महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना होगा। ग्राम पंचायतों की संसाधन का प्रयोग करें और उसके माध्यम से धन अर्जित करने की संभावनाएं बढ़ाएं। पीएम मोदी ने कहा बायो खाद, बायो सीएनजी लगने से गांव की आय बढ़ेगी। साथ ही अगर हम घर के गीले और सूखे कचरे को अलग करें तो बेहतर तरीके से कचरे का मैनेजमेंट भी हो सकेगा।

पंचायत या पार्लियामेंट कोई भी काम छोटा नहीं

पीएम मोदी ने देश के पंचायतों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्लियामेंट हो या पंचायत कोई भी काम छोटा नहीं है। हम सब अपने कामों से अपने देश को आगे ले जा सकते हैं। अगर ग्राम पंचायत में भी हम बैठे हैं तो यह संकल्प लें कि देश को आगे बढ़ाने के लिए ही काम करना है।

धरती को करना होगा केमिकल मुफ्त

पीएम मोदी ने कहा प्राकृतिक खेती की तरह हमारा किसान हमारा गांव बढ़ेगा तो इसका लाभ पूरी मानवता को होगा। ग्राम पंचायतों के स्तर पर प्राकृतिक खेती को हम कैसे प्रोत्साहित कर सकते हैं इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। हमें धरती मां को केमिकल मुक्त करना होगा।

ग्राम पंचायतों की बढ़ाई जा रही भूमिका

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा गांव के विकास से जुड़े हर परियोजना को प्लान करने में पंचायत की भूमिका अधिक हो सरकार की यही कोशिश रह रही है। पंचायतों की भूमिका अधिक होने के कारण पंचायत राष्ट्र संकल्पों के सिद्धि में एक महत्वपूर्ण कड़ी बन कर उभरेगी।

लोकल की ताकत को पहचानना है हमें

सांबा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'देश का विकास वोकल फ़ॉर लोकल के मंत्र में छिपा है। भारत के लोकतंत्र के विकास की की ताकत भी लोकल गवर्नेंस है। आपके काम का दायरा भले ही लोकल है लेकिन इसका सामूहिक प्रभाव वैश्विक होने वाला है लोकल के इसी ताकत को हमें पहचानना होगा।'

बहनों की भागीदारी बढ़ाई जाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पंचायती राज के व्यवस्थाओं में बेटियों की भागीदारी हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। कोरोना काल में भारत ने अनुभव किया कि बेटियां क्या कर सकती हैं यह अनुभव हमें बहुत कुछ सिखाया ग्राम पंचायतों को एक साथ लेकर सभी को काम करना होगा ताकि देश को एनीमिया और कुपोषण जैसे बीमारियों से बचाया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हम बहुत जोर दे रहे हैं कि पंचायती राज व्यवस्था में बहनों की भागीदारी और बढ़ाई जाए।

कार्बन न्यूट्रल उत्पादन वाली देश की पहली पंचायत बनी पल्ली

जम्मू कश्मीर के पल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता 500 किलो वाट तक की है। इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद पल्ली पंचायत देश की पहली ऐसी पंचायत बन गयी है जहां कार्बन न्यूट्रल बनेगा। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'पल्ली के लोगों ने इतिहास रच दिया है, मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं।'

आरक्षण का मिल रहा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दशकों-दशक से जो बेड़ियां वाल्मीकि समाज के पांव में डाल दी गई थीं, उनसे वो मुक्त हुआ है। आज हर समाज के बेटे-बेटियां अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में बरसों तक जिन साथियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला, अब उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल रहा है।'

जम्मू कश्मीर लिखेगा विकास की नई गाथा

जम्मू-कश्मीर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अनुच्छेद 370 हटा कर हमने आप को ताकतवर बनाया अब जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र मजबूत हुआ है केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लोगों को फायदा मिल रहा है जम्मू कश्मीर विकास की नई गाथा लिखेगा।

जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को बनाया जा रहा है सशक्त

सांबा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पिछले दो-तीन सालों में जम्मू-कश्मीर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर में केंद्र करीब पौने दो सौ कानून लागू नहीं किए जाते थे। मगर अनुच्छेद 370 हटाने के बाद उन कानूनों को लागू कर दिया गया है जिस से जम्मू कश्मीर का हर नागरिक सशक्त बने।

पीएम मोदी ने नौजवानों को दिया संदेश

सांबा में पीएम मोदी ने कहा 'मैं जम्मू कश्मीर के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आपके दादा-दादी नाना नानी और माता-पिता को जिन मुसीबतों के साथ जिंदगी जीने पड़ी आपको कभी भी ऐसी जिंदगी जीने नहीं पड़ेगी यह मैं करके दिखाऊंगा।' पीएम मोदी ने आगे कहा 'पहले जब कभी जम्मू कश्मीर के लिए दिल्ली से कोई फाइल चलती थी तो उसे पहुंचते-पहुंचते 3-4 हफ्ते लग जाते थे। मगर आज सिर्फ 3 हफ्ते के अंदर यहां 500 किलो वाट का एक सोलर प्लांट लागू हो चुका बिजली पैदा करने लगता है।'

पंचायतों को देंगे अधिक अधिकार

प्रधानमंत्री ने कहा आजादी का यह अमृतकाल भारत का स्वर्णिम काल होने वाला है। यह संकल्प सब के प्रयास से सिद्ध होने वाला है, इसमें लोकतंत्र की सबसे जमीनी इकाई ग्राम पंचायत आप सभी साथियों की भूमिका अहम है। प्रधानमंत्री ने कहा पंचायतों को सशक्तिकरण का केंद्र बनाना है, पंचायतों को अधिक अधिकार देने का लक्ष्य है। 

जम्मू कश्मीर को पीएम ने दिया सौगात

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 31 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने बनिहाल काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के 7500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया। साथ ही जम्मू कश्मीर में कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाले दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र ओके नेटवर्क का विस्तार करने के लिए करीब 100 केंद्रों का उद्घाटन किया।

जम्मू कश्मीर पल्ली पंचायत पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा बोले, जम्मू-कश्मीर में पहली बार पंचायती राज लागू हुआ।

सांबा जिले के पल्ली गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्त होने के बाद प्रधानमंत्री का इस क्षेत्र का यह पहला दौरा है। प्रधानमंत्री आज यहां से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पूरे भारत की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी।

Tags:    

Similar News