PM Modi Visit: पीएम मोदी मई में करेंगे जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क का दौरा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
PM Modi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी मई के पहले सप्ताह में विदेश यात्रा पर जाएंगे।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (social media)
PM Modi Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी मई माह के पहले में तीन देशों की यात्रा के साथ साल 2022 की अपनी पहली विदेश यात्रा शुरू करने की लेकर तैयार हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का यह विदेश दौरान मई के पहले सप्ताह में 2 मई से 4 मई के बीच आयोजित होगा। जिसके तहत वह तीन यूरोपीय देशों की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे, जिसमें फ्रांस, जर्मनी और डेनमार्क शामिल है।
इस दौरान पीएम मोदी तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को को लेकर बातचीत करेंगे।
डेनमार्क में भारत-नॉर्डिक द्वितीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
आपको बता दें पीएम मोदी अपनी इस दो दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के साथ ही डेनमार्क में भारत-नॉर्डिक द्वितीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
इसी दौरान जर्मनी दौरे पर पीएम मोदी 6वें भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (IGC) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। आपको बता दें कि जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला आयोजित आईजीसी कार्यक्रम होगा। IGC कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ जाकर जर्मनी में बसे भारतीय प्रवासियों से बातचीत करेंगे।
रूस-यूक्रेन युद्ध भी बातचीत का बड़ा मुद्दा हो सकता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विदेश दौरे के मद्देनज़र वह देशों के आपसी संबंधों को बढ़ाने के साथ ही व्यापारिक और रक्षा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध भी बातचीत का एक बड़ा मुद्दा हो सकता है, क्योंकि जहां एक ओर कई यूरोपीय देश खुलकर रूस के विरोध में आ चुके हैं वहीं भारत ने अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया है।
फ्रांस दौरे पर रहते हुए पीएम मोदी पेरिस की यात्रा करेंगे, आपको बता दें कि पीएम मोदी की यह फ्रांस यात्रा बेहद ही खास रहने वाली है क्योंकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने हाल ही में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीता है और वह हमेशा से भारत-फ्रांस के बीच आपसी रिश्तों, व्यापार, रक्षा डील आदि में अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। इमैनुएल मैक्रॉन की जीत पर पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई भी दी थी।