Andhra Pradesh: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हुए आईएनएस सुमित्रा पर सवार, विशाखापत्तनम नौसेना केंद्र का किया निरीक्षण, रक्षा मंत्री भी मौजूद

Andhra Pradesh: आज आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू के कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की।;

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Monika
Update:2022-02-21 12:29 IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo: social media )

Andhra Pradesh News: सोमवार को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (visakhapatnam) स्थित नौसेना कमान (Naval Command) पर पहुंचे तथा इस दौरान उन्होंने नौसेना कमान (Naval Command) का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं और अन्य मौजूद स्थितियों का जायजा लिया। भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नौसेना द्वारा 12वीं राष्ट्रपति फ्लीट समीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री बतौर मेहमान शिरकत कर रहे हैं।

राष्ट्रपति और रक्षामंत्री ने विशाखापत्तनम नौसेना कमान स्थित 60 युद्धपोतों, 55 लड़ाकू विमानों और पनडुब्बी वाली फ्लीट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नौसेना ने 12वें फ्लीट समीक्षा (12th fleet review program)  के दौरान 21 तोपों की सलामी (receives 21 gun salute) दी गई। फ्लीट के निरीक्षण के दौरान राष्ट्रपति गश्ती पोत आईएनएस सुमित्रा पर भी सवार हुए।

आपको बात दें कि 2006 के बाद यह ये दूसरा मौका है जब विशाखापत्तनम राष्ट्रपति फ्लीट समीक्षा कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। इससे पूर्व 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने यहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर फ्लीट की समीक्षा की थी।

नौसेना द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा रहे

इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नौसेना द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और परेड में हिस्सा लेने के साथ ही नौसेना के तमाम लड़ाकू पोतों, पनडुब्बियों और विमानों का निरीक्षण कर समीक्षा करेंगे और साथ ही मौजूदा अधिकारियों से इस विषय में सघन चर्चा भी करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जिस आइएसएस सुमित्रा पर सवार हुए थ, उसे राष्ट्रपति के जहाज के रूप में चिन्हित किया गया है।

इस दौरान राष्ट्रपति द्वारा 12वीं राष्ट्रपति फ्लीट समीक्षा कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर स्मारक और याद के तौर पर एक डाक टिकट जारी किया जाएगा।

बीते समय से ही इस पूर्वनियोजित कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही थीं तथा इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अतिरिक्त केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News