Instagram पर बोले राहुल गांधी, 'हां मैं दोषी हूं'
ट्विटर पर कांग्रेस नेताओं और खुद का अकाउंट बंद होने के बाद भी राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला जारी है...
ट्विटर पर कांग्रेस नेताओं और खुद का अकाउंट बंद होने के बाद भी राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला जारी है। राहुल गांधी ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी ताजा पोस्ट में लिखा है 'डरो मत, सत्यमेव जयते.' उन्होंने आगे लिखा कि
'अगर किसी के प्रति दया या सहानुभूति दिखाना क्राइम है, तो मैं अपराधी हूं। अगर रेप-मर्डर पीड़ित के लिए न्याय मांगना गलत है तो मैं दोषी हूं। वे हमें एक प्लेटफॉर्म पर लॉक कर सकते हैं, लेकिन वे लोगों के लिए उठने वाली हमारी आवाज को बंद नहीं कर सकते हैं। दया, प्यार, न्याय का संदेश वैश्विक है। 1.3 बिलियन भारतीयों को चुप नहीं किया जा सकता।' उन्होंने इसके साथ उन्होंने कुछ स्लाइड भी पोस्ट की हैं। दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ट्विटर पर ही ट्विटर के खिलाफ हमलावर हैं।
'मेरी जंग इस डर के खिलाफ है'
इससे पहले राहुल गांधी ने लिखा था, 'मेरी जंग इस डर के खिलाफ है। जहां भी मैं जाता हूं, वहां नफरत के खिलाफ आवाज उठाता हूं। दूसरी पार्टियों और कांग्रेस में यही फर्क है कि हम लोग किसी से नफरत नहीं करते। हम किसी के खिलाफ हिंसा का प्रयोग नहीं करते।'
ट्विटर ने लोकतंत्र की हत्या के लिए बीजेपी से मिल गई
वहीं, ट्विटर पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, 'कांग्रेस के इतने नेताओं के अकाउंट बंद करके ट्विटर ने लोकतंत्र की हत्या के लिए बीजेपी संग सांठगांठ कर ली है।ट्विटर कांग्रेस के अकाउंट्स को सस्पेंड करने के लिए अपनी पॉलिसी अपना रहा है या मोदी सरकार की? SC कमीशन ने ऐसी ही फोटो ट्वीट की थी, उसका अकाउंट क्यों लॉक नहीं किया गया?'
प्रियंका गांधी, श्रीनिवास ने बदली प्रोफाइल फोटो
ट्विटर पर भी कांग्रेस उनके नेताओं, संगठन के अकाउंट बंद होने का विरोध जता रहे है।कांग्रेस का दावा है कि उनके करीब 5 हजार ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं। इसपर कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम ही राहुल गांधी रख लिया है। वहीं, प्रियंका गांधी ने भी राहुल गांधी की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पर लगा ली है।