Rahul Gandhi Birthday: 51 साल के हुए राहुल गांधी, सेवा दिवस के रूप में जन्मदिन मना रही कांग्रेस

Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) राजधानी दिल्ली में सेवा दिवस मनाएगी।;

Newstrack :  Newstrack - Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-06-19 13:34 IST

Rahul Gandhi (Photo- Social Media)

Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज 51 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) राजधानी दिल्ली में सेवा दिवस मनाएगी। सेवा दिवस के दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में लोगों को मुफ्त में जरूरी सामान बाटेंगे। इसमें फेस मास्क, दवाइयां और पका हुआ खाना शामिल है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के चलते इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 19 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करें। कोई होर्डिंग या पोस्टर न लगाएं, बल्कि अपने पास उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें।


पार्टी ने सभी कमेटियों, पार्टी के विभिन्न संगठनों को राहुल गांधी की इस मंशा के बारे उन्हें बता दिया है। साथ ही पार्टी ने सभी कमेटियों से कहा कि वे राहुल गांधी के जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों के बीच राशन, मेडिकल किट, मास्क और सैनेटाइजर बांटेंगे। वहीं भारतीय युवा कांग्रेस ने कहा कि वह राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करेगी, जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराएगी और आम लोगों को टीका लगवाने में मदद करेगी। 


मुफ्त कोविड टीकाकरण कैंप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ और भारतीय युवा कांग्रेस ने लोगों के लिए अपने कार्यालय में फ्री वैक्सीनेशन कैंप अभियान आयोजित करने की योजना बनाई है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुघ ने बताया कि आज यानी शनिवार सुबह उनके कार्यालय में वैक्सीनेशन शिविर शुरू होगा। एनएसयूआई के कार्यकर्ता लोगों को कोविन साइट पर रजिस्ट्रेशन कराने और उनका फ्री वैक्सीनेशन कराने में मदद करेंगे। इसी तरह, आईवाईसी देशभर में उन वरिष्ठ नागरिकों, दिहाड़ी मजदूरों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान चलाएगा, जिनको वैक्सीन नहीं लागि है।  


वहीं आईवाईसी मीडिया प्रभारी राहुल गांधी के जन्मदिन पर देशभर में लोगों के बीच राशन किट, सैनिटाइजर, फेस मास्क वितरित करने की योजना बनाई गई है। वरिष्ठ नागरिकों, दिहाड़ी मजदूरों, फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए देशभर में कई जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। अगर लोग कोविन पर रजिस्ट्रेशन नहीं हैं, तो आईवाईसी कार्यकर्ता लोगों को पंजीकृत कराने में मदद करेंगे।

Tags:    

Similar News