खुर्शीद की किताब पर बवाल के बीच राहुल गांधी का सवाल, क्‍या 'हिंदुत्व' का मतलब सिख-मुसलमान को पीटना है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब आजकल बवाल मचाए हुए है। दरअसल, खुर्शीद की किताब में 'हिंदुत्व' की तुलना खूंखार इस्लामी आतंकी संगठनों जैसे बोको हरम और इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से किया गया है।

Update: 2021-11-12 10:16 GMT

यूपीए सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब आजकल बवाल मचाए हुए है। दरअसल, खुर्शीद की किताब में 'हिंदुत्व' की तुलना खूंखार इस्लामी आतंकी संगठनों जैसे बोको हरम और इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से किया गया है।बस, हंगामा तो मचना था। और मच गया।

केंद्र की प्रमुख सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस पर जमकर बवाल काट रही है। ऐसे में शुक्रवार (12 नवंबर 2021) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सलमान खुर्शीद के बचाव में उतरे। राहुल, इस पूरे विवाद पर सीधे तौर पर कुछ भी कहने के बजाय इशारों में अपने नेता का पक्ष लिया।

'हिंदू धर्म और हिंदुत्व अलग-अलग'

मौका था, कांग्रेस संगठन की ट्रेनिंग के राष्‍ट्रीय कार्यक्रम का। तो इस दौरान, राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को 'हिंदू धर्म' और 'हिंदुत्व' दोनों का का फर्क समझाया। राहुल बोले, 'हिंदू धर्म और हिंदुत्व, दोनों अलग-अलग बातें हैं। अगर एक होते तो उनका नाम भी एक होता।'

क्‍या 'हिंदुइज्म' मतलब सिख-मुसलमान को पीटना है

अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछा, 'क्‍या 'हिंदुइज्म' का मतलब सिख या मुसलमान को पीटना है? क्‍या हिंदुइज्म अखलाक को मारने के बारे में है? किस किताब में ऐसा लिखा है? मैंने उपनिषद पढ़े हैं। मगर, ऐसा नहीं देखा। कहां ऐसा लिखा है कि आप किसी निर्दोष की हत्या कीजिए?'

आप हिंदू हो तो हिंदुत्व की क्या जरूरत?

इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने कुछ उदाहरण पेश किए। एक वाकये का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'एक बार चीन के कुछ नेता भारत आए थे। तब मैंने उनसे पूछा था, कि आप कहते हैं कि आप कम्‍युनिस्‍ट हो, फिर आप कहते हैं कि आप कम्‍युनिस्‍ट में भी चीनी विशेषताओं वाले हो। तो आप मुझे यह बता दें कि आप कम्‍युनिस्‍ट हो या आपके अंदर चीनी विशेषताएं हैं। क्योंकि, दोनों तो हो नहीं सकती। क्योंकि, अगर आप कम्‍युनिस्‍ट हो, तो आपको कम्‍युनिस्‍ट ही कहलाना चाहिए, तो वो मुस्‍कुराने लगे।' राहुल गांधी ने आगे कहा, 'सिंपल सा तर्क है...अगर आप हिंदू हो तो हिंदुत्व की क्या जरूरत? ये नए नाम की क्या जरूरत?'

'सबसे अहम विचारधारा की लड़ाई' 

इसके बाद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 'विचारधारा' के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा,कि आज विचारधारा की लड़ाई सबसे अहम है।' राहुल बोले, 'हिंदुस्तान में दो विचारधाराएं हैं। एक कांग्रेस पार्टी की और एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की। वर्तमान हिंदुस्तान में बीजेपी और RSS ने नफरत फैला दी है। जबकि, कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने, भाईचारे और प्यार की है। साल 2014 से पहले विचारधारा की लड़ाई केंद्रित नहीं थी। लेकिन, आज के हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई सबसे अहम है। उन्होंने आगे कहा, हमें जिस गहराई से अपनी विचारधारा को समझना और फैलाना चाहिए, वो हमने छोड़ दिया है। लेकिन, अब समय आ गया है कि हमें अपनी विचारधारा को अपने संगठन में गहरा करना होगा।'

खुर्शीद ने 'हिंदुत्व' की तुलना बर्बर आतंकी संगठन से की  

दरअसल, ये सब कुछ अनायास नहीं हो रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपीए सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने हाल ही में अपनी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स' रिलीज की। उनके इस किताब में 'हिंदुत्व' की तुलना आईएसआईएस (ISIS) और बोको हराम जैसे कुख्यात आतंकी संगठनों से की गई है। खुर्शीद के किताब का उद्धरण देते हुए बीजेपी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि, इस किताब के रिलीज करने की टाइमिंग अहम है। आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले आई खुर्शीद की इस किताब पर उठा विवाद और आने वाले दिनों में और ज्यादा तूल पकड़ सकता है।

Tags:    

Similar News