Pegasus: राहुल गांधी की एंट्री, कहा- हमें पता है आप क्या पढ़ रहे हैं

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'हम जानते हैं कि आप क्या पढ़ रहे हैं ...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-07-19 18:49 IST

Pegasus spyware मामले में राहुल गांधी की एंट्री (social media)

'पेगासस स्पाइवेयर' मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'हम जानते हैं कि आप क्या पढ़ रहे हैं-आपके फोन की हर एक बात जानते हैं।' विपक्ष के तीखे तेवरों से साफ है कि इस मसले पर सरकार को संसद में सवालों का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं, राहुल गांधी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि 'साथियों, आजकल आप लोग जो पढ़ रहे हैं उसे जानकर मुझे हैरानी हो रही है।'

रविशंकर प्रसाद ने सभी आरोपों को बताया साजिश

कांग्रेस के ट्वीट के बीच बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। उन्होंने फोन टैपिंग के सभी आरोपों को देश विरोधी एजेंडा चलाने की साजिश बताया है।

विपक्ष संसद में उठाएगा यह मुद्दा

 लोकसभा चुनावों से पहले 2018 एवं 2019 के समय विभिन्न क्षेत्रों के इन हस्तियों को निशाना बनाया गया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस मसले को वह लोकसभा में उठाएंगे। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पेगासस मसले पर चर्चा कराए जाने की मांग की है। । 

बड़े नेताओं के हो रहे फोन टैप

बता दें कि बड़े नेताओं और जाने-माने पत्रकारों का फोन टैप किए जाने का मामला सामने आने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इजरायल के सॉफ्टवेयर पेगासस स्पाइवेयर के जरिए सरकार ने पत्रकारों और नेताओं के फोन टेप कराए हैं। वहीं, सोमवार से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई। विपक्ष ने इस मसले को जोर-शोर से उठाने की बात कही है।

नामचीन पत्रकारों, राजनीतिज्ञों की जासूसी का आरोप

दुनिया भर के न्यूज संगठनों के समूह ने अपनी एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया भर में सरकारों ने पत्रकारों, राजनीतिज्ञों एवं नामचीन व्यक्तियों की जासूसी करने के लिए इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया है। भारत में भी इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ।

Tags:    

Similar News