राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड, कांग्रेस ने कहा- बहाली की प्रक्रिया जारी, उठाते रहेंगे लोगों की आवाज

Delhi News: दिल्ली में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का अपने ट्विटर अकाउंट पर पीड़िता के परिजनों के साथ तस्वीर साझा की थी।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Published By :  Shweta
Update:2021-08-07 23:20 IST

राहुल गांधी (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया) 

Delhi News: दिल्ली में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का अपने ट्विटर अकाउंट पर पीड़िता के परिजनों के साथ तस्वीर साझा की थी। जिसके बाद ट्विटर ने उनका ये पोस्ट हटा दिया था और उनका अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया है। जिसके बाद राहुल गांधी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिए अपनी बात रख रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है, इसे फिर से रीस्टोर करने की प्रक्रिया चल रही है। तबतक वह अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे. जय हिंद.''

बुधवार को राहुल गांधी ने की थी मुलाकात

बता दें दिल्ली में दलित बच्ची से रेप और उसकी हत्या के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह फैमिली इंसाफ चाहती है, उन्हें और कुछ नहीं चाहिए। इनका कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं हो रहा, इसलिए उन्हें मदद की जरूरत है। इंसाफ मिलने तक हम उनके साथ खड़े रहेंगे। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर किया था।

NCPCR ने की शिकायत

राहुल गांधी द्वारा पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने के मामले को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने संज्ञान लेते हुए इस ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस और ट्विटर से शिकायत की थी। NCPCR ने पीड़िता के परिवार की तस्वीर पोस्ट करने के लिए राहुल पर कार्रवाई की मांग की थी। आयोग का कहना था कि यह जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (POSCO) एक्ट का उल्लंघन है।

ट्विटर ने लिया एक्शन

NCPCR की शिकायत और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में राजनीति गरमाने के बाद ट्विटर ने भी इस पर तुरंत संज्ञान लिया। जिसके बाद शुक्रवार रात को ट्विटर ने राहुल गांधी का वह पोस्ट हटा दिया और उनका अकाउंट निलंबित कर दिया।

Tags:    

Similar News