Republic Day 2022: आज 26 जनवरी 2022 को भारत देश पूरे जोश और हर्षोल्लाश के साथ हमारे 73वें गणतंत्र दिवस के इस सुअवसर के जश्न को मना रहा है। साल 2022 के गणतंत्र दिवस के आयोजन के अवसर पर कई अहम बदलाव किए गए हैं। हालांकि अधिकतर बदलाव कोरोना संक्रमण और कोहरे के मद्देनज़र हुए हैं वहीं कुछ बदलावों को विशेष रूप से गणतंत्र दिवस के आयोजन का अहम हिस्सा बनाए जाने की पहल की जा रही है। सुबह-सुबह कोहरे के चलते कार्यक्रम में आए व्यवधान के कारण परेड आधे घंटे देरी से शुरू होगी।गणतंत्र दिवस के आयोजन पर लाल किले और राजपथ पर हुए हैं निम्न बदलाव- (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); 1. कोरोना महामारी के चलते 18 वर्ष से अधिक के पूर्ण रूप से टीकाकृत लोगों को और 15 से 18 वर्ष के टीके की एक खुराक ले चुके बच्चों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है।2. शारीरिक दूरी अपनाना और मास्क लगाना अनिवार्य।3. बीते वर्ष 25 हज़ार की तुलना में इस वर्ष करीब 8 हज़ार लोग रहेंगे मौजूद।4. 480 प्रतियोगी प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।5. वायु सेना के 75 विमान प्रस्तुत करेंगे भव्य और शोभनीय एयर-पास्ट।6. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाली परेड की दूरी को लगभग आधा किया। पूर्व में 8.3 किमी की होने वाली परेड को घटाकर 3.3 किमी किया गया है।7. स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, ऑटो चालक, आदि तबके और व्यवसाय से आने वाले लोगों को आमंत्रित कर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का विशेष निमंत्रण दिया गया है।8. भारत के पुराने और ऐतिहासिक हथियारों के प्रदर्शन के साथ ही आधुनिक और उन हथियारों की जगह लेने वाले उपकरणों और हथियारों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।9. सुविधानजक रूप से राजपथ पर मौजूद सभी को परेड का आनंद उठाने के लिए 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगवाई गई हैं।10. आज़ादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए किये गए हैं सभी इंतेज़ाम।