SC Judge Designates Oath: आज पहली बार एक साथ 9 जजों ने ली शपथ

चीफ जस्टिस एन वी रमना सुप्रीम कोर्ट में आज 9 जजों को एक साथ शपथ दिलाई है...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-08-31 09:10 IST

आज पहली बार एक साथ 9 जजों ने ली शपथ (ani)

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में आज 9 नए जजों ने पदभार संभाल लिया है। इनमें से 8 पहले से हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस या जज रहे हैं। इसके अलावा एक वरिष्ठ वकील भी सीधे सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्तत हुए हैं। चीफ जस्टिस एन वी रमना उन्हें आज शपथ दिलाई। 



पहली बार सुप्रीम कोर्ट के नए भवन में बने सभागार में हुआ कार्यक्रम

सुप्रीम कोर्ट में नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में होता है, लेकिन इस बार यह कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के नए भवन में बने सभागार में हुआ। इतना ही नहीं पहली बार जजों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया।



ये रहे 9 जजों के नाम

  • जस्टिस ए एस ओका
  •  जस्टिस विक्रम नाथ
  •  जस्टिस जे के माहेश्वरी
  •  जस्टिस हिमा कोहली
  • जस्टिस बी वी नागरत्ना
  •  जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार
  •  जस्टिस एम एम सुंदरेश
  •  जस्टिस बेला त्रिवेदी
  •  पी एस नरसिम्हा

बता दें की वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पी एस नरसिम्हा ऐसे छठे वकील हैं, जिन्हें बार से सीधे न्यायालय में नियुक्ति मिली है।

 कार्यकम में किया गया निमंत्रित

कार्यक्रम में नए सुप्रीम कोर्ट के सभी जज, एटॉर्नी जनरल, सॉलिसीटर जनरल, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ तमाम वकील शामिल हुए हैं। वहीं, अन्य वकीलों और मीडिया को भी निमंत्रित किया गया था।

 2 साल बाद हो रही है नियुक्ति

बता दें की 2 साल में सुप्रीम कोर्ट में कोई नियुक्ति नहीं हो पाई थी, इसका कारण जजों के चयन करने वाले कॉलेजियम में सहमति न बन पाना बताया जा रहा है। नियुक्ति न होने के कारण यहां जजों के कुल 10 पद खाली हो गए थे, जिसमें जजों की नियुक्ति की गई। बताया जा रहा है की भविष्य में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बी वी नागरत्ना और पी एस नरसिम्हा के भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने की संभावना है। 

Tags:    

Similar News