अलर्ट: 'मंकीपॉक्स संक्रमण' का सामने आया पहला मामला
अमेरिका में मंकीपॉक्स संक्रमण का पहला मामला सामने आया है...;
Monkeypox Infection: कोरोना के दूसरे लहर के बाद अब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने शुक्रवार को लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। CDC के मुताबिक, अमेरिका के टेक्सास में 'मंकीपॉक्स वायरस संक्रमण' का एक मामला आया है। इस मामले के बाद लोगों में दर का माहौल है।
व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि
CDC के मुताबिक जिस व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है, उसने हाल ही में नाइजीरिया से अमरीका की यात्रा की थी। अगर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कोई आता है, तो वह भी संक्रमित हो सकता है।
व्यक्ति के शरीर पर पड़ रहे दाने
संक्रमित व्यक्ति के शरीर पर बड़े-बड़े दानों के आधार पर इस संक्रमण की पहचान की जा सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, दुर्लभ मंकीपॉक्स वायरस, चिकनपॉक्स वायरस फैमिली से संबंधित है। इसका संक्रमण काफी गंभीर भी हो सकता है। संक्रमित व्यक्ति के शरीर पर बड़े-बड़े दानों के आधार पर इस संक्रमण की पहचान की जा सकती है।
क्या होता है मंकीपॉक्स संक्रमण?
स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि मंकीपॉक्स संक्रमण, संक्रमित जानवरों के रक्त, शारीरिक तरल पदार्थ या त्वचा के घाव के संपर्क में आने के कारण इंसानों में फैलता है। यह संक्रमण मूलरूप से किस जानवर से संबंधित है, इस बारे में वैज्ञानिकों को स्पष्ट जानकारी नहीं है।
मंकीपॉक्स संक्रमण के क्या लक्षण हो सकते हैं?
- मंकीपॉक्स संक्रमण आमतौर पर 6 से 13 दिनों का होता है, हालांकि कुछ लोगों में यह 5 से 21 दिनों तक भी हो सकता है।
- संक्रमित व्यक्ति को बुखार, तेज सिरदर्द, लिम्फैडेनोपैथी (लिम्फ नोड्स की सूजन), पीठ और मांसपेशियों में दर्द के साथ गंभीर कमजोरी का अनुभव हो सकता है।
- लिम्फ नोड्स की सूजन की समस्या को सबसे आम लक्षण माना जाता है। इसके अलावा रोगी के चेहरे और हाथ-पांव पर बड़े आकार के दाने हो सकते हैं।