हाईकोर्ट की फटकार के बाद Twitter ने विनय प्रकाश को बनाया शिकायत अधिकारी
दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को कंपनी ने कहा था नए आईटी नियमों के तहत शिकायत अधिकारी ( resident grievance officer) की नियुक्ति प्रक्रिया में है और 11 जुलाई को या उससे पहले ऐसा करने की उम्मीद करता है ।
Twitter Appoints Vinay Prakash: भारत सरकार और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (twitter) के बीच की तनातनी अब जल्द ही खत्म हो सकती है । जहां ट्विटर ने विनय प्रकाश (Vinay Prakash) को भारत के लिए कंपनी का निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है । बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर इस नियुक्ति के बारे में सूचना दी गई है ।
दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को कंपनी ने कहा था नए आईटी नियमों के तहत शिकायत अधिकारी (resident grievance officer) की नियुक्ति प्रक्रिया में है और 11 जुलाई को या उससे पहले ऐसा करने की उम्मीद करता है । अमेरिकी कंपनी भारत में नए आईटी नियमों का पालन को लेकर लगातार विवादों में है । इससे पहले हाईकोर्ट ने स्थानीय शिकायत अधिकारी की नियुक्ति को लेकर ट्विटर को फटकार भी लगाई थी ।
ई-मेल के जरिये कर सकते हैं संपर्क
नए आईटी नियमों के अनुसार 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाली कंपनी को तीन प्रमुख लोगों की नियुक्ति करना अनिवार्य है। इसमें मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी, स्थानीय शिकायत अधिकारी शामिल हैं । नए नियम के अनुसार तीनों कर्मियों को भारत में निवासी होना चाहिए । ट्विटर की वेबसाइट पर अपडेट की गई जानकारी के अनुसार, विनय प्रकाश रेजिडेंट शिकायत अधिकारी (आरजीओ) हैं । यूजर पेज पर लिस्टेड ईमेल आईडी का उपयोग करके उससे संपर्क कर सकते हैं ।
क्या है आखिर मामला
दिल्ली हाईकोर्ट ने 31 मई को अधिवक्ता अमित आचार्य की याचिका पर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को नोटिस जारी किया था । दरअसल, कुछ महीने पहले भारत सरकार नए आईटी नियम लेकर आई थी और साथ ही सभी सोशल मीडिया कंपनियों को उसे लागू करने को कहा था, लेकिन तमाम चेतावनियों के बाद ट्विटर ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया । इसके बाद ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंचा । गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान ट्विटर के वकील ने कोर्ट को सूचित किया कि रेजीडेंस ग्रीवेंस ऑफिसर यानी आरजीओ नियुक्त करने में आठ हफ्ते का वक्त लगेगा ।
अंतरिम शिकायत अधिकारी ने दे दिया था इस्तीफा
प्रकाश का नाम कंपनी के वैश्विक कानूनी नीति निदेशक जेरेमी केसल के साथ दिखाई दे रहा है । कंपनी ने 26 मई, 2021 से 25 जून, 2021 की अवधि के लिए अपनी अनुपालन रिपोर्ट भी प्रकाशित की है । 26 मई को लागू हुए आईटी नियमों के तहत यह एक और महत्वपूर्ण आवश्यकता थी । आईटी नियमों के अनुसार भारत के ट्विटर ने पहले धर्मेंद्र चतुर को अपना अंतरिम शिकायत अधिकारी नियुक्त किया था । हालांकि चतुर ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था ।