राहुल गांधी की हरकत पर Twitter सख्त, हटाया Controversial Tweet, जानिए क्या है पूरा मामला

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जिस ट्वीट को लेकर हंगामा मचा हुआ था अब उस ट्वीट पर ट्विटर (Twitter) ने कार्रवाई की है। ट्विटर ने राहुल गांधी पर एक्शन लेते हुए उनका एक विवादास्पद ट्वीट हटा दिया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-08-07 16:26 IST

राहुल गांधी  (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जिस ट्वीट को लेकर हंगामा मचा हुआ था अब उस ट्वीट पर ट्विटर (Twitter) ने कार्रवाई की है। ट्विटर ने राहुल गांधी पर एक्शन लेते हुए उनका एक विवादास्पद ट्वीट हटा दिया है।

दरअसल, बीते दिन राजधानी दिल्ली (Delhi) में नाबालिग से बलात्कार और हत्या (Rape & Murder) की घटना के बाद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने पीड़िता के माता-पिता के साथ एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी। इसी को लेकर बवाल मचा हुआ था।

राहुल गांधी पर आरोप लग रहे थे कि उन्होंने रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर की है। साथ ही पूरे देश में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर आलोचना की जा रही थी। इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा ट्विटर (Twitter) से शिकायत करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, जिसके बाद अब ट्विटर ने राहुल गांधी का विवादास्पद ट्वीट (Controversial Tweet) हटा दिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, राहुल गांधी ने पीड़ित माता पिता की तस्वीर के साथ ट्वीट कर कहा था कि माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है और न्याय के लिए इस रास्ते पर मैं उनके साथ हूं। आपको बता दें कि दिल्ली के कैंट इलाके में 9 वर्षीय बच्ची की पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बच्ची से रेप का आरोप है। उसके माता पिता ने आरोप लगाया है कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुराने नांगल गांव में श्मशान घाट के पुजारी ने उनकी सहमति के बिना बच्ची का अंतिम संस्कार करा दिया। वहीं पुलिस ने पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद राहुल गांधी ने चार अगस्त को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। 

Tags:    

Similar News