PM Garib Kalyan Yojna: अब सितम्बर तक करोड़ों लोगों को मिलेगा मुफ्त अनाज, Union Cabinet में हुआ फैसला

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को कोरोना काल के दौरान शुरू किया गया था। इस योजना के जरिए 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रति माह 5 किलो मुफ्त गेहूं / चावल के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को प्रति माह 1 किलो मुफ्त साबुत चना उपलब्ध कराया जा रहा है।

Update:2022-03-26 19:14 IST

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

PM garib kalyan yojana: मोदी सरकार की सबसे सफल योजनाओं में शुमार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा निर्णय लिया है। नई दिल्ली में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना की अवधि छह माह के लिए बढ़ा दी गई है। अब इस योजना के तहत सितंबर 2022 तक मुफ्त अनाज जरूरतमंदों को मिल सकेगा।

इससे पहले बीते साल नवंबर में सरकार ने इस योजना की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया था। नवंबर 2021 में मोदी सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया था। जो इस वर्ष मार्च माह में खत्म हो रहा था। ऐसे में सरकार ने आम लोगों विशेषकर गरीब जनता के बीच लोकप्रिय इस योजना को एकबार फिर छह माह आगे तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

पीएम अन्न योजना

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को कोरोना काल के दौरान शुरू किया गया था। इस योजना के जरिए 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रति माह 5 किलो मुफ्त गेहूं / चावल के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को प्रति माह 1 किलो मुफ्त साबुत चना उपलब्ध कराया जा रहा है।

योगी सरकार ने भी तीन माह के लिए बढ़ाई फ्री राशन योजना

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश की नवर्निवाचित योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी कैबिनेट मीटिंग में फ्री राशन योजना को लेकर बड़ा फैसला ले चुकी है। योगी सरकार ने कोरोना के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को तीन महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। यह योजना अब मई माह तक जारी रहेगी। इस योजना के जरिए आने वाले तीन माह तक प्रदेश की 15 करोड़ आबादी को मुफ्त में दाल, नमक, चीनी के साथ खाद्यान्न मिलता रहेगा।

बता दें यूपी में बीजेपी दोबारा जीत में फ्री राशन योजना की बड़ी भूमिका मानी जाती है। यूपी में नारा चल पड़ा था, शहर में शासन औऱ गांव में राशन। यही वजह है कि सरकार ने इस लोकप्रिय योजना को एकबार फिर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Tags:    

Similar News