Deoghar Ropeway Accident: देवघर रोप वे हादसे के बाद केंद्र अलर्ट, सभी राज्यों को भेजी एडवाइजरी

Deoghar Ropeway Accident: देवघर में हुए भीषण रोप वे हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय भी अलर्ट हो गया है और उसने सभी राज्यों को एडवाइजरी भी जारी की है। मंत्रालय ने कहा कि अपने राज्यों में मौजूद ऐसे स्थलों को चिन्हित कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर सुनिश्चित करने को कहा है।

Written By :  Krishna Chaudhary
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-12 22:16 IST

देवघर रोप वे हादसा। (Social Media)

Deoghar Ropeway Accident: झारखंड स्थित भगवान शिव की नगरी देवघर में हुए भीषण रोप वे हादसे (ropeway accident in deoghar) को लेकर देश सकते में है। 45 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रोप वे के ट्रोलियों में फंसे 48 लोगों में से 46 को बचा लिया गया। हादसे में कुल 4 लोग की मौत हुई तो वहीं 12 से अधिक लोग घायल हुए। इतनी देर तक मौत की खाई के ऊपर लटके रहने वाले लोगों को विश्वास नहीं था कि वे सही समामत अपने घर पहुंच पाएंगे। इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) भी अलर्ट हो गया है और उसने सभी राज्यों को एडवाइजरी भी जारी की है।

केंद्र की एडवायजारी

झारखंड में हुए इस हादसे ने केंद्र सरकार को जगा दिया है। ये हादसा बताता है कि मामूली चूक किसी खूबसूरत पर्यटक स्थल को खौफनाक स्थल में तब्दिल कर सकती है। लिहाजा केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए अपने राज्यों में मौजूद ऐसे स्थलों को चिन्हित कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर सुनिश्चित करने को कहा है।

हादसे को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

देवघर रोप वे हादसे (ropeway accident in deoghar) को लेकर झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) भी एक्टिव नजर आ रहा है। अदालत ने स्वतः संज्ञान लेत हुए राज्य सरकार से 25 अप्रैल तक पूरी रिपोर्ट जमा करने को कहा है। झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन (Chief Justice Dr. Ravi Ranjan) व जस्टिस एसएन प्रसाद (Justice SN Prasad) की बेंच ने कहा कि साल 2009 में भी इस तरह की गड़गड़ी हुई थी, फिर भी उससे सबक नहीं लिया गया, जिसके कारण दोबार हादसा हुआ। वहीं राज्य सरकार ने अदालत को बताया कि इस मामले के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

सीएम सोरेन ने जवानों को किया सलाम

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त होने के बाद कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने वाले वायुसेना, आर्मी, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों को मैं सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि शीघ्र इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करा दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी और भविष्य में फिर कभी ऐसा न हो ये सुनिश्चित किया जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News