पार्लियामेंट में आज शोर-शराबा..नारेबाजी..धक्का-मुक्की..प्रदर्शन..स्थगन नहीं, बस एक तस्वीर जो दिल को छू गई
संसद के प्रवेश द्वार से बाहर निकलते वक्त केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुलायम सिंह यादव आगे-पीछे ही थे। इसी दौरान स्मृति ईरानी की नजर मुलायम सिंह यादव पर पड़ी। 'नेताजी' को देखते ही स्मृति झुकीं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
हम हमेशा से सुनते आए हैं कि एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है। कैमरे के एक क्लिक से जो तस्वीर सामने आती है, वो बिना कहें काफी कुछ बोल जाती है। आज एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई संसद भवन से। मौका था संसद के बजट सत्र के पहले दिन का। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है।
इसी दौरान संसद परिसर में सभी दलों के नेताओं की चहलकदमी देखने को मिली। सत्ताधारी दल के नेता, मंत्री भी विपक्षी पार्टियों के साथी से मिल रहे थे। पत्रकार बाइट लेने में व्यस्त थे तो कई कैमरामैन एक क्लिक को उतावले थे। तभी एक तस्वीर सबके सामने आई, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी थी। ये तस्वीर थी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अब संरक्षक मुलायम सिंह यादव की। अब इन दोनों नेताओं की फोटो सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल, हुआ ये कि संसद के प्रवेश द्वार से बाहर निकलते वक्त केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुलायम सिंह यादव आगे-पीछे ही थे। इसी दौरान स्मृति ईरानी की नजर मुलायम सिंह यादव पर पड़ी। 'नेताजी' को देखते ही स्मृति झुकीं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बता दें, कि उस समय मुलायम सिंह यादव संसद की सीढ़ियों से उतर रहे थे। उन्हें सीढ़ी उतरने में दिक्कत हो रही थी। यह देखते ही स्मृति ईरानी उन्हें सहारा देने आगे आईं। उन्होंने मुलायम सिंह को उतारने की कोशिश की। हालांकि, बाद में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंच गए और मुलायम सिंह को पकड़ लिया।
तब तक केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी वहां आ गए थे। मुख्तार अब्बास नकवी मुलायम सिंह यादव को सहारा देते दिखे। हालांकि, इसके बाद दोनों नेताओं में कुछ देर तक बातें भी हुई।
आज ऐसी कुछ तस्वीरें संसद के बजट सत्र के पहले दिन निकल कर आई जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर गईं। हालांकि, पार्लियामेंट का नाम सुनते ही जिस शोर-शराबे, नारेबाजी, धक्का-मुक्की, प्रदर्शन, स्थगन जैसे शब्दों के लिए हमारे कान और आंखें थक चुकी हैं, उस बीच से स्मृति ईरानी और मुलायम सिंह के बीच की तस्वीर सुकून देती है।