Aaj Ka Mausam: अचानक मौसम ने ली करवट, इन राज्यों में जमकर बरसे बादल

Weather Update Today: मई के प्रथम सप्ताह में मौसम ने करवट लेते हुए लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाई है। बुधवार को राष्टीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-05-04 20:15 IST

राज्यों में जमकर बरसे बादल (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Weather Update Today: देश के अधिकांश हिस्सों में इस बार मार्च महीने से ही गर्मी का प्रकोप देखा गया। पूरा अप्रैल चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी को झेलते हुए बीता। ऐसे में मई के प्रथम सप्ताह में मौसम ने करवट लेते हुए लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाई है। बुधवार को राष्टीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। बात करें दिल्ली की तो आज दोपहर यहां तेज आंधी के साथ ओले गिरे। जिसके बाद से दिल्लीवासियों को गर्मी से हल्की राहत मिली है। मौसम विभाग ने दिल्ली – एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में बुधवार को राजधानी लखनऊ, आगरा, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, शामली, मथुरा, मेरठ और नोएडा में बारिश हुई। बागपत, खेकड़ा व बडौत क्षेत्र में बुधवार की दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। वहीं शामली जिले में भी दोपहर बाद झमाझम बादल बरसे। हालांकि भारी बारिश के बाद जगह – जगह जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। बता दें कि प्रदेश का सबसे गर्म स्थान झांसी और फतेहपुर रहा, जहां तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया।

तेलंगाना

भीषण गर्मी का सामना कर रहे तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार तड़के तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के अधिकांश इलाकों में बारिश हुई है जिससे लोगों को गर्मी से तत्काल राहत मिली है। हालांकि भारी बारिश के कारण हैदराबाद के निचले इलाकों में पानी भर गया है। इन पर नावें चलने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बिहार में भी हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अचानक मौसम के बदले तेवर के पीछे चार राज्यों का मौसम है। बिहार में बारिश और तेज हवा के साथ आंधी तूफान चल रहा है। यूपी, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और पंजाब के कारण बिहार का मौसम प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है।

चंडीगढ़ में भी मौसम हुआ सुहावना

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी बुधवार सुबह हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। आसमान में बादल छाए हुए हैं और बिजली भी कड़क रही है। ऐसे में एकबार फिर बारिश होने की संभावना है। लोग गर्मी से राहत मिलने के बाद अब टूरिस्ट स्थलों की ओर रूख कर रहे हैं।

एमपी – छत्तीसगढ़

मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में शुमार हैं जहां इसबार मार्च – अप्रैल से ही रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। लेकिन आज दोपहर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला है। दोपहर में भिंड और सतना के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार, मालवा – निमाड़ के कुछ जिलों के अलावा शहडोल और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बुधवार दोपहर झमाझम बारिश हुई। कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तेज अंधड़ के साथ पानी बरसा। सरगुजा संभाग के अधिकतक जिलों में भी बादल छाए रहे। जिसके कारण प्रदेशभर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं बढ़ा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News