संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक, हैकर ने नाम बदलकर किया ethereum क्रिप्टोकरेंसी

संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को मंगलवार को कुछ हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया|;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-02-15 16:04 IST

 संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक (Social Media)

Parliament TV Hacked : संसद की सभी कार्यवाहियों आमतौर पर हम संसद टीवी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देखते आ रहे हैं। इसके विपरीत मंगलवार को एक ऐसी घटना घट गई जिसके चलते यूट्यूब ने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को बंद करने की नौबत आ गयी। 

हैकर्स ने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल का नाम बदला

दरअसल यह खबर सामने आ रही है कि मंगलवार को संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को कुछ हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया है और समस्या सिर्फ यही पर खत्म नहीं होती है, इन हैकर्स ने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को हैक करने के साथ ही इसका नाम भी बदल दिया है। हैकर्स नव संसद टीवी के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर Ethereum cryptocurrency कर दिया है। आपको बता दें एथेरियम एक क्रिप्टोकरेंसी यानी डिजिटल मुद्रा है, जो कि बिटकॉइन (bitcoin) के समान ही है।

यूट्यूब पर वीडियो प्रदर्शित की जाती 

संसद ने इस बात की जानकरी एक प्रेस विज्ञाति के माध्यम से साझा की है। जिसमें संसद ने बताया कि संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को हैक करने के साथ ही इसके नाम को भी बदलकर "ethereum cryptocurrency" कर दिया गया है। यूट्यूब और गूगल के अपने कुछ दिशा-निर्देश हैं, जिनके चलते ही यूट्यूब पर वीडियो प्रदर्शित की जाती हैं और यदि किसी चैनल द्वारा इन निर्देशों और नियमों का उल्लंघन होता है तो यूट्यूब द्वारा उस चैनल पर कार्यवाही की जाती जी। इस उल्लंघन के चलते ही यूट्यूब द्वार की गई कार्यवाही के निर्देशानुसार यूट्यूब ने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया है। 

समस्या का निवारण किया जा रहा

सभी को ज्ञात है कि संसद टीवी के आधिकरिक यूट्यूब चैनल पर संसद की कार्यवाहियों और संसद सत्रों का सीधा प्रसारण किया जाता है। इस विषय में संसद द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति साझा कर समस्या के बारे में अवगत कराया गया है। इसी के साथ संसद द्वारा यह भी कहा गया है कि यह समस्या किसी हैकर्स द्वारा संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक करने के चलते हुई है, जिसपर गूगल को सूचित किया जा चुका है जिससे समस्या का निवारण कर चैनल को वापस से शुरू किया जा सके।

Tags:    

Similar News