Agra Crime News: पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

Agra Crime News: पूर्व मंत्री रहे चौधरी बशीर के खिलाफ उनकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कराने वाली नगमा पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की दूसरी पत्नी हैं।

Written By :  Rahul Singh
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-08-02 06:31 IST

पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज (File Photo) pic(social media)

Agra Crime News: आगरा के मंटोला थाना में पूर्व मंत्री चौधरी बशीरFormer Minister Chaudhary Bashir) के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज(Case Filed) किया गया है। उनकी पत्नी ने तीन तलाक बोलकर घर से निकालने का आरोप लगाया है। साथ ही और भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराली जन मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न कर रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दज कर लिया है।

तलाक का मामला(सांकेतिक फोटो) pic(social media)

उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे चौधरी बशीर के खिलाफ उनकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। मंटोला थाने में दर्ज हुए मुकदमे में चौधरी बशीर के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा 3 धारा 4 और आईपीसी की धारा 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । मुकदमा दर्ज कराने वाली नगमा पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की दूसरी पत्नी हैं। नगमा के मुताबिक उनकी शादी 11 नवंबर 2012 को पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के साथ हुई थी।

नगमा और चौधरी बशीर के दो बेटे हैं। नगमा का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ननदों ने उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था। परेशान होकर नगमा ने कानूनी कार्रवाई की। मामले का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।

नगमा का कहना है कि 23 जुलाई 2021 को उन्हें पता चला कि चौधरी बशीर शाइस्ता नाम की लड़की से छठवीं शादी करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी होने पर नगमा चौधरी बशीर के पास पहुंची। नगमा का आरोप है कि चौधरी बशीर ने उनके साथ मारपीट की और तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया। नगमा की शिकायत पर मंटोला पुलिस ने चौधरी बशीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ पूर्व में अपराधिक भी मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व मंत्री चौधरी की पत्नी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री की पत्नी ने अपनी आपबीती बयान की है और पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है ।

Tags:    

Similar News