Bareilly Crime News: बीच रास्ते छात्रा से गैंगरेप, 5 दिन छिपी रही वारदात, ऐसे खुला हैवानियत का सच
Bareilly Crime News : बरेली जिले में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा अपने दो दोस्तों के साथ स्कूटी पर घूमने गई थी। हाइवे किनारे 6 लड़कों ने उसे घेर लिया।;
सांकेतिक तस्वीर
Bareilly Crime News : बरेली जिले में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात का मामला सामने आया है। छात्रा को सड़क पर रोक कर बारी -बारी 6 लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान छात्रा के साथ उसके दो दोस्त भी थे, जिनपर आरोपी लड़कों ने हमला कर दिया। मामले में पीड़िता ने लोकलाज के भय से पांच दिन तक उसके साथ हुई घटना पर छुप्पी साधे रखी।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा अपने दो दोस्तों के साथ स्कूटी पर घूमने गई थी। हाइवे किनारे 6 लड़कों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने छात्रा के दोनों दोस्तों पर भी हमला किया। इसके बाद चाकू के बल पर सभी ने बारी-बारी समूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
छात्रा के दो दोस्त भी थे साथ
दरअसल, 19 साल की छात्रा अपने दो दोस्तों के साथ दोपहर में लगभग 3 बजे स्कूटी से घूमने निकली थी। जब वह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाईपास से लिंक रोड पर भगवानपुर धीमरी गांव के पास सूखी पड़ी नहर के पास से गुजरी तो वहां पहले से ही 6 लड़के खड़े हुए थे। उन्होने छात्रा की स्कूटी रोककर तीनों को धमकाना शुरु कर दिया। चाकू दिखाते हुए बदमाशों ने उन्हें मारा पीटा और सूखी नहर में ले गए। इस दौरान छात्रा का एक दोस्त मौके से भाग निकला। लेकिन आरोपियों ने छात्रा के दूसरे दोस्त को पीट दिया।
वहीं, लड़की को धमकाया कि अगर शोर किया तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपियों लड़कों से बारी बारी छात्रा से दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़िता ने आरोपियों के नाम उनकी बातचीत के दौरान सुन लिए। हालंकि उसके बाद जब लड़की घर पहुंची तो उसने डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया। पांच दिनों तक लड़की ने चुप्पी साधे रखी, जब उसकी तबियत खराब हुई तब उसने अपनी बड़ी बहन को पूरी घटना बताई।
6 आरोपियों पर केस दर्ज
बेटी के साथ हुई हैवानियत जान घर वालों के होश उड़ गए। उन्होंने इज्जतनगर थाने पहुंचकर कर शनिवार की शाम तहरीर दी। पीड़िता ने आरोपियों ने नाम पुलिस को बताये। धर्मेंद्र, अनुज, विशाल, नीरज, अमित और नरेश पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में जिले के एसएसपी रोहित सिंह ने खुद जांच शुरू की। घटना स्थल पर पहुँच कर आसपास पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी भगवानपुर धीमरी गांव के हैं। जिसके बाद एसपी सिटी रविंद्र कुमार फोर्स के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश में जुट गए हैं।