ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में हुए भाजपा नेता शिव कुमार यादव समेत तिहरे हत्याकांड में वांछित शार्प शूटर अनिरुद्ध भारद्वाज उर्फ पंडित उर्फ रावण को आज मुजफ्फरनगर जनपद से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शूटर की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख के तिगरी गोल चक्कर के निकट बाइक सवार बदमाशों ने 16 नवंबर को फॉरच्यूनर कार सवार भाजपा नेता शिव कुमार यादव, उनके निजी गनर रईसपाल और कार चालक बलराज उर्फ बल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस वारदात के वक्त सर्विस रोड पर जा रही एक छात्रा फॉरच्यूनर गाड़ी से टकरा कर घायल हो गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी, लेकिन बाद में जांच एटीएफ को सौंपी गई।
सीओ एसटीएफ राजकुमार मिश्र ने बताया गिरफ्तार शार्प शूटर अनिरुद्ध भारद्वाज उर्फ पंडित उर्फ रावण उर्फ छपार कुख्यात अपराधी है और अनिल भाटी के लिए काम करता है। उसके पास से 9 एमएम पिस्टल भी बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि अनिरुद्ध 2011 में हत्या के आरोप में मुजफ्फरनगर से जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अनिल भाटी गैंग के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है।
अभियुक्त अनिरुद्ध पर गौतमबुद्ध नगर से इसी हत्याकांड में 25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
इस तिहरे हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर नरेश तेवतिया, घटना कराने वाले अरुण यादव और रेकी करने वाले धरमदत्त शर्मा उर्फ सोनू को चार दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।