Etawah: इटावा-मैनपुरी रोड किनारे खड़े प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, दोनों की हालत नाजुक
Etawah: प्रेमी जोड़े ने इटावा-मैनपुरी रोड किनारे जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया है। ग्रामीणों ने एंबुलेंस के जरिए दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है।
Etawah: मैनपुरी जनपद के एक प्रेमी जोड़े ने इटावा-मैनपुरी रोड किनारे (Tawa-Mainpuri Road Side) एक पेड़ के नीचे जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया है। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस के जरिए दोनों को अचेतावस्था में जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया गया है।
राहगीरों ने किया एंबुलेंस हेल्पलाइन 108 पर कॉल
जनपद के ग्राम बिचपुरी खेड़ा के निकट इटावा-मैनपुरी रोड किनारे (Tawa-Mainpuri Road Side) खड़े एक पेड़ के निकट प्रेमी जोड़ा काफी देर से बातचीत कर रहा था। बाद में उन्होंने किसी कारणवश जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। राहगीरों ने जब उन्हें अचेतावस्था में देखा तो एंबुलेंस हेल्पलाइन 108 पर कॉल कर सूचना दी।
हालत गंभीर बनी हुई थी दोनों को इटावा जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती
एंबुलेंस संख्या यूपी 32 बीएच 9637 के ईएमटी सुनील कुमार ने बताया कि हालत गंभीर बनी हुई थी दोनों को इटावा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां अभी उपचार चल रहा है। नशीला पदार्थ खाने वाले प्रेमी का नाम मोहित पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी नगला उलाई करहल, जनपद मैनपुरी बताया गया है।
प्रेमिका के खिलाफ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज
प्रेमिका की शादी कुर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लेखराजपुर में हुई थी जहां से वह अचानक गायब हो गई और अपने प्रेमी के साथ घूम रही थी। उसके ससुराली जन की तहरीर पर कुर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। कुर्रा पुलिस के अनुसार 15 दिन से पुलिस लगातार उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी।