Atul Subash: गिरफ्तारी के डर से फरार हुये सास और साले, अतुल सुभाष ने लगाये थे उत्पीड़न करने का आरोप

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में मुकदमा दर्ज होने के बुधावार देर रात अतुल की सास और सास गिरफ्तारी के खौफ से फरार हो गये। नेटवर्क 18 के मुताबिक, मां-बेटे रात के अंधेरे में बाइक पर सवार हो कर भाग निकले।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-12 07:31 IST

Atul Subhash (Pic:Social media)

Atul Subash: AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में मुकदमा दर्ज होने के बुधावार देर रात अतुल की सास और सास गिरफ्तारी के खौफ से फरार हो गये। नेटवर्क 18 के मुताबिक, मां-बेटे रात के अंधेरे में बाइक पर सवार हो कर भाग निकले। इससे पहले बुधवार के पूरे दिन अतुल सुभाष के ससुराल वाले मीडिया से दूरी बनाकर रखे रहे। आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया सहित 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।

जौनपुर में है घर

अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां और भाई जौनपुर शहर कोतवाली से कुछ कदम की दूरी पर स्थित खोवामंडी में अपने घर में रहते हैं, जहां उनकी कपड़ों की दुकान भी है। जब उन्हें जानकारी मिली कि बेंगलुरु पुलिस की टीम जौनपुर पहुंच चुकी है, तो उन्होंने घर से भागना उचित समझा। इससे पहले, निकिता की मां ने एक साक्षात्कार में अपनी बेटी और परिवार पर लगे सभी उत्पीड़न के आरोपों को नकारा था। उन्होंने कहा, "ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मैं सारे सबूत दुनिया के सामने लाऊंगी। अतुल सुभाष ने अपना गुस्सा हम पर निकाला है। मेरी बेटी कभी किसी को आत्महत्या करने के लिए नहीं कह सकती।

अतुल ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में कर लिया था सुसाइड

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड से पहले अतुल ने सुसाइड के लिए पत्नी, ससुरालवालों और जज को जिम्मेदार ठहराया था। अतुल की शादी 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी, और उनका एक बच्चा भी था। शादी के दो साल बाद, निकिता ने अतुल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, पिता की हत्या और अप्राकृतिक यौन शोषण समेत कुल नौ मामले दर्ज कराए। अतुल का आरोप था कि इन मामलों को निपटाने के लिए उनसे तीन करोड़ रुपये की मांग की गई थी। 

Tags:    

Similar News