Maharajganj News: ढाई लाख की चोरी का खुलासा, देवरिया का गैंग महराजगंज में कर रहा वारदात, एक गिरफ्तार

Maharajganj News: गिरफ्तार आरोपित अर्जुन राजभर के ऊपर कुशीनगर जिले के अलग-अलग थानों में 15 मुकदमें दर्ज हैं।;

Report :  Upendra Kumar
Update:2024-12-11 08:18 IST

ढाई लाख की चोरी का खुलासा  (फोटो: सोशल मीडिया )

Maharajganj News: महराजगंज में 15 नवंबर को थाना क्षेत्र के बल्लोखास स्थित सराफा व्यवसायी कृष्णमोहन वर्मा की दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत ढाई लाख की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस घटना को देवरिया जिले के निवासी और कुशीनगर कप्तानगंज थाने के गैंगस्टर अर्जुन राजभर की गैंग ने अंजाम दिया था।

सूचना के आधार पर घुघली पुलिस ने रात में गिरोह के सरगना अर्जुन राजभर को गोपाला करमहा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वहीं उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।

 पुलिस की पूछताछ

15 नवंबर को बल्लोखास में चोरी के बाद पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान रात में जब पुलिस गोपाला-करमहा मोड़ पर पुलिस पिकेट लगाकर ड्यूटी कर रही थी, उसी दौरान बाइक पर सवार तीन लोग आते हुए दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक की रफ्तार तेज हो गई और अनियंत्रित बाइक पर पीछे बैठा एक युवक जिसके हाथ में एक बोरी था, वह बाइक से उछलकर नीचे आ गिरा। पूछताछ के दौरान आरोपित की पहचान अर्जुन राजभर निवासी मोहनपट्टी थाना महुआडीह के रूप में हुई। उसके पास से बोरे से लोहे का एक सब्बल एक छैनी तथा पाकेट से एक जोड़ी पायल सफेद धातु, दो जोड़ी बिछिया तथा 2150 रुपया नकद मिला। पूछताछ के दौरान उसने फशर साथियों में से एक साथी का नाम संदीप कुशवाहा निवासी कोट्वा टोला बसावन थाना महुआडीह जनपद देवरिया बताया जबकि तीसरे साथी का नाम पता नहीं बता सका।

घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अर्जुन राजभर के ऊपर कुशीनगर जिले के अलग-अलग थानों में 15 मुकदमें दर्ज हैं, वह कप्तानगंज थाने का गैंगस्टर भी है।

Tags:    

Similar News