महिला से ई –रिक्‍शा चालक ने मांगा मोबाइल नंबर, चप्‍पलों से हुई सरेआम पिटाई

Update: 2018-06-23 14:29 GMT
HC ने एंटी रोमियो स्क्वाॅयड के गठन को ठहराया संवैधानिक, जरूरत पड़ने पर बने कानून

मुरादाबाद: योगी सरकार ने छेड़छाड को रोकने लिए एंटी रोमियो स्‍कवायड का गठन किया। लेकिन कहीं पर भी इस स्‍कवायड का असर देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा वाकया मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र का है। यहां दोपहर बारह बजे एक महिला ने ई रिक्‍शा चालक की चप्‍पलों से पिटाई कर दी। पड़ताल करने पर पता चला कि ई रिक्‍शा चालक महिला से अश्‍लील बातें कर रहा था। इसके बाद उसने महिला से मोबाइल नंबर मांग लिया। जिसके बाद महिला ने उसकी पिटाई कर दी।

रास्‍ते भर दी मानसिक प्रताड़ना

शनिवार को दोपहर बारह बजे के आसपास थाना कटघर के शिवपुरी की रॉड पर उस समय हंगामे जैसे स्थिति हो गई , जब एक महिला ने एक ई-रिक्शा चालक को पीटना शुरु कर दिया। महिला इतने गुस्से में थी कि छेडछाड़ करने वाले आरोपी का गिरेबान पकड़ कर चप्पल से पीट रही थी , और छेड़छाड़ का आरोप लगा रही थी। शोहोदा बचने के लिए इधर उधर भागने की कोशिश करता रहा और महिला उसकी लगातार पिटाई करती रही। काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद ई रिक्शा चालक अपनी जान बचा कर भागने में कामयाब हो पाया। कैमरे पर कुछ न बोलते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि ये युवक उसे पूरे रास्ते उल्टा सीधा बोलता हुआ आ राह था ,और यहां पहुँच कर मोबाईल नम्बर मांगने लगा ,जिनके बाद उसे सबक सिखाया गया।

Similar News