Fatehpur Crime News: गला रेतकर निर्मम हत्या, पति की प्रेमिका ने पत्नी की हसिया से गला काटकर उतारा मौत के घाट
Fatehpur Crime News: इंद्र मोहन सिंह राजपूत की प्रेमिका नेहा वर्मा ने उसकी पत्नी की हासिया से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और आराम से घर पर सोती रही।
Fatehpur Crime News: उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर जिले (Fatehpur District) में प्रेम प्रसंग (love affairs) में रोड़ा बनी पत्नी को प्रेमिका ने हसिया से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर सुबह गांव पहुंची पुलिस के बाद ग्रामीणों को हुई। वहीं पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति व उसकी प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है। मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।
मामला है जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र (Khaga Kotwali area) के गुलारियापुर मजरे कूरा गांव (Gulariapur Majre Kura Village) का जहां बीती रात इंद्र मोहन सिंह राजपूत (Inder Mohan Singh Rajput) की पत्नी योगमाया (yogamaya) की, प्रेमिका नेहा वर्मा ( neha verma) ने हासिया से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और आराम से घर पर सोती रही।
खागा कोतवाली के कुरा गांव का मामला
सुबह घर पहुंचे मृतका के पति इंद्र मोहन सिंह राजपूत प्रेमिका के साथ मिलकर शव गायब करने के फ़िराका में थे, लेकिन परिजनों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए प्रेमिका व मृतका के पति को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने पति व प्रेमिका को किया गिरफ्तार, मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
इस मामले में एसपी राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) ने बताया कि थाना क्षेत्र के कूरा गांव में एक महिला की हासिया से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। इस मामले में एक युवती व मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक महिला के भाई सत्य प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भोजपुरी गाना पर बनाते थे एलबम, गोरखपुर में हुई थी दोनों की मुलाकात
पति इंद्र मोहन सिंह राजपूत भोजपुरी फिल्मों के लिए एलबम बनाता है, जिसके लिए उसका गोरखपुर जिला आना जाना बना रहता था और इसी दौरान युवती नेहा वर्मा से गोरखपुर में मुलाकात हुई और दोनों ने कई भोजपुरी एलबम तैयार किया। दोनों का प्यार इस कदर था कि प्रेमिका गोरखपुर से अक्सर फतेहपुर प्रेमी के गांव आ जाती थी इसी को लेकर पति पत्नी में विवाद होता रहा।
पांच दिन पूर्व मृतका का पति गोरखपुर से प्रेमिका को लेकर घर आया था
मृतका का पति अभी 5 दिन पहले प्रेमिका को गोरखपुर से लिवाकर गांव में छोड़कर दो दिन पहले लखनऊ चला गया। और आज घटना के बाद सुबह 7 बजे घर पहुच गया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021