गैंगरेप पीड़िता की पुकार: मुझे दे दो इंसाफ, फतेहपुर पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR, बिना मेडिकल कराए एसओ कर रहे हैं जांच

Fatehpur Crime News: थाना थरियांव इलाके में नाबालिग लड़की से दो युवकों ने खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। लेकिन शिकायत के बाद पुलिस ने FIR नहीं दर्ज किया। पीड़िता, अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर काट रही है।

Report :  Ramchandra Saini
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-18 19:09 IST

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) के थरियांव थाना क्षेत्र (Thariyanv police station area) के एक गांव में मामा के घर पर राह रही नाबालिग लड़की के साथ दो लड़कों ने गैंगरेप किया है जिसकी शिकायत करने के बाद भी थाना पुलिस ने ना तो मुकदमा दर्ज किया और नाही पीड़िता का मेडिकल कराया गया। जिससे न्याय पाने को रेप पीड़िता अपने मामा के साथ पुलिस के अधिकारियों के चक्कर लग रही है।

हैंडपंप से पानी भरने गई थी पीड़िता, आरोपियों ने मुंह दबाकर खेत में बारी बारी गैंगरेप किया

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि 6 माह से मामा के घर पर रहकर अपनी पढ़ाई कर रही बीते 14 दिसंबर की रात 8 बजे घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थी। जहां दो युवक त्रिभुवन व धर्मेंद्र ने मुंह दबाकर लाही के खेत में ले जाकर बारी बारी गैंगरेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।


पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और ना ही पीड़िता का मेडिकल कराया

पीड़िता ने सारी आपबीती जब घर आने पर अपने मामा को बताई तो थाना जाकर लिखित शिकायत पत्र दिया लेकिन पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और ना ही मेडिकल कराया। पीड़िता ने मामले में एसपी आफिस आकर एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।


मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है-एसपी राजेश कुमार सिंह

इस मामले में एसपी राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) ने बताया कि एक प्रार्थना पत्र मिला है जिसमे नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों पर रेप का आरोप लगाया गया है थाना पुलिस को इस मामले जांच के बाद मुकदमा दर्ज का निर्देश दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था घटना की जांच की जा रही। सवाल ये है कि थाना प्रभारी लड़की का मेडिकल कराए बिना क्या जांच कर रहे हैं ये बड़ा सवाल है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News