Firozabad Crime News: फांसी के फंदे पर लटका मिला रेमंड शोरूम का मैनेजर, जांच में जुटी पुलिस

Firozabad Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में रेमंड शोरूम का मैनेजर फांसी के फंदे पर लटका मिला, पुलिस जांच में जुट गई है। मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला मृतक विगत कई सालों से आगरा में रह रहा था।

Report :  Brajesh Rathore
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-11-12 17:59 IST

हाथरस में नशेडी युवक ने फांसी लगाकर दी जान। (Social Media)

Firozabad Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद (District Firozabad) में शुक्रवार को रेमंड शोरूम (Raymond Showroom) के मैनेजर का शव शोरूम के अंदर फंदे से लटका मिला। शोरूम अंदर से बंद होने के कारण दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। जहां शव फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए भिजवा दिया। पुलिस आत्महत्या (suicide) के कारण जानने का प्रयास कर रही है।

यह पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के रेमंड शोरूम (Raymond Showroom of Thana South Zone) का है। जहां शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे शोरूम खोलने पहुंचे कर्मचारी ने शोरूम का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद था। इसकी जानकारी कर्मचारियों ने शोरूम के अन्य जिम्मेदार लोगों को दी।

गेट तोड़कर अंदर घुसे कर्मचारी

किसी तरह गेट तोड़कर अंदर घुसे कर्मचारी दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो सामने शोरूम के 25 वर्षीय मैनेजर अमन का शव फंदे पर लटका हुआ देखकर हैरान रह गए। सूचना पर सीओ हरिमोहन सिंह (CO Harimohan Singh) पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।


मृतक की जीभ बाहर निकली हुई थी और कान में ईयर लीड लगी हुई थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृतक की किसी से फोन पर बात चल रही होगी और तभी कुछ ऐसा हुआ होगा कि उसको नागवार गुजरा होगा। तभी उसने प्लास्टिक के तार से दूसरी मंजिल पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging) कर ली। वह मूल रूप से उत्तराखंड (Uttarakhand) का रहने वाला था और आगरा में रह रहा था।

फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है- सीओ हरिमोहन सिंह

इस मामले को लेकर सीओ हरिमोहन सिंह (CO Harimohan Singh) ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल से काल डिटेल निकाली जा रही है कि आखिर मरने से पहले किन-किन लोगों से उसकी बात हुई थी। इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News