हरदोई: कोटे के चयन में चली गोली चार घायल

Update: 2018-09-12 06:07 GMT

हरदोई: यहां के मंझिला थाना इलाके में कोटे के चयन को लेकर विवाद में पथराव और गोली चलने का मामला सामने आया है। इस दौरान 12 वर्षीय बालक के समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

घटना मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर परसई की है। यहां कोटे की दुकान के चयन को लेकर खुली बैठक थी। बताया जाता है कि इसके लिए नवल किशोर मिश्र व राजरूप दावेदार थे और सभी अपने अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे।

पंचायत भवन में स्थान सीमित होने का हवाला देकर एक पक्ष ने बैठक खुले में करने का प्रस्ताव रखा तो दूसरे ने आपत्ति जताई। इसी बात पर बहस शुरू हो गयी और मामला हाँथापाई के साथ पथराव और फिर फायरिंग पर उतर आया। दोनों पक्षों में जमकर हुई फायरिंग में रामभजन नन्हें सिंह सुरेश और 12 वर्षीय अभिषेक घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करा कार्यवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News