हापुड़: नाबालिग छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या, नोएडा में मिली लाश
नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता हो गयी, जिसके बाद छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया;
फाइल फोटो
हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिम्भावली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आरोप है कि 22 मार्च को एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता हो गयी, जिसके बाद छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गयी।
नोएडा में मिली लाश
वहीं आरोपी अपहरण के बाद छात्रा की हत्या कर छात्रा के शव को नोएडा के सेक्टर-33 में फेंकर फरार हो गए, जब इस बात की सूचना परिजनों को मिली तो परिजन नोएडा पहुंच गए। छात्रा के शव को हापुड़ ले आये और पुलिस को पूरे मामले में गैंगरेप और हत्या की तहरीर देकर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्याय की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।
स्कूल के लिए निकली थी छात्रा
इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि 22 मार्च को 10वीं क्लास की छात्रा अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी, जिसके बाद से वह अपने घर वापस नहीं लौटी। बदनामी के डर से परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और अपने स्तर से नाबालिग को ढूढंते रहे थे, लेकिन छात्रा का कुछ पता नही चला, जिसके बाद बच्ची का शव गुरुवार को नोएडा के SEC-33 में मिलता है। इस मामले में परिजनों द्वारा रिश्तेदारों पर ही अपहरण, गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया गया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट - अवनीश पाल