Hardoi Crime News: खेत में संदिग्ध हालत में मिला संन्यासी का शव, गांव में मचा हड़कंप

Hardoi Crime News: हरदोई के हरियावां थाने के भीठी नेवादा गांव में सोमवार की रात एक संन्यासी का शव संदिग्ध अवस्था में एक गन्ने के खेत में अंदर पड़ा पाया गया।

Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-07-27 14:26 IST

गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में संन्यासी का शव मिला (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले के हरियावां थाने के भीठी नेवादा गांव में सोमवार की रात एक संन्यासी का शव संदिग्ध अवस्था में एक गन्ने के खेत में अंदर पड़ा पाया गया। उक्त मृतक संन्यासी लखीमपुर जिले के रहने वाला बताया जा रहा है। वह हरदोई जिले में चातुर्मास के लिए आया था। मृतक संन्यासी पिछले तीन दिनों से लापता बताया जा रहा था।

मृत संन्यासी के शव के पास ही उनकी साइकिल और झोला पाया गया है। संन्यासी का शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी और फील्ड यूनिट के लोग भी जा पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए। पुलिस का कहना है कि शव पुराना होने के कारण मृत्यु के कारणों की जांच के लिए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खेत में मिला संन्यासी का झोला और साइकिल


जानें क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है। जहां हरियांवा थाने के भीठी नेवांदा गांव में सोमवार को रात एक संन्यासी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक गन्ने ेक खेत के भीतर पाया गया है। मिली जानकारी के मुताबित मृतक संन्यासी लखीमपुर जिले का रहने वाला है। वह हरदाई जिले में चातुर्मास के लिए आया हुआ था।

बताया जा रहा है कि मृतक संन्यासी तीन दिनों से लापता था। गन्ने के खेत संन्यासी की शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संन्यासी का खेत में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।    

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला संन्यासी का शव

बताया जा रहा है कि सोमवार रात हरियावा थाने के भीठी नेवादा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव में एक गन्ने के खेत के अंदर एक संन्यासी का चोला पहने एक शव संदिध परिस्थियों में गन्ने के खेत में ग्रामीणों को नजर आया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक सन्यासी के पास से एक मोबाइल मिला है, जिसके बाद उनकी पहचान लखीमपुर जिले के नन्हे के रूप में हुयी है। मृतक संन्यासी हरदोई के मंसूरपुर गांव आये थे और वहीं से तीन दिन पूर्व से लापता थे।

मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया 

शव पुराना होने के कारण जाहिरा चोट का अंदाजा न होने के कारण शव को मृत्यु के कारणों की जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Tags:    

Similar News