Jhansi Crime News : चैकिंग के दौरान देर रात पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़, दो बदमाश घायल

Jhansi Crime News : पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) हुई। जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Shraddha
Update: 2021-07-25 05:44 GMT

चैकिंग के दौरान देर रात पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़

Jhansi Crime News : एसएसपी शिवहरी मीणा के निर्देश पर झांसी पुलिस (Jhansi Police) लगातार बदमाशों की धरपकड़ हेतु अभियान चला रही है। रात्रि में ऑपरेशन क्लीन (Operation Clean) के अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) हुई। जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी ओर भाग रहे दो बदमाशों को दौड़कर पुलिस ने पकड़ लिया।

एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस चैकिंग करते हुए बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है। देर रात्रि में एरच और गुरसरांय थाना पुलिस स्वॉट टीम के साथ मिलकर एरच रोठ पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर चार सवार लोग आते हुए नजर आए। शक होने पर जब उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपनी जान बचाते हुए बदमाशों पर भी फायरिंग कर दी। पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। रात्रि का लाभ उठाकर दो अन्य बदमाश भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और दो अन्य बदमाशों को पकड़कर थाने लाया गया। जहां उनसे पूछतांछ की गई।

पुलिस ने किया बदमाशों का एनकाउंटर 

यह थे बदमाश

पुलिस के अनुसार घायल बदमाशों ने अपना नाम संजय उर्फ छोटू अहिरवार निवासी मछली बाजार शिवाजी नगर कोतवाली और विमल अहिरवार निवासी मिरौना थाना चिरगांव बताया। वहीं थाने लाये गए बदमाशों ने अपना नाम शैलेन्द्र अहिरवार निवासी मिरौना थाना चिरगांव और अमित खंगार निवासी सुक्ता थाना गुरसरांय बताया।

यह सामान हुआ बरामद

यहां सबसे बड़ी बात यह है कि चारों बदमाश युवा हैं। चोरों के पास से 24 घंटे पहले गुरसरांय में हुई लूट के 74 हजार रुपए नकद, लेपटॉप, दो बाइकें, दो तमंचे, 3 जिंदा कारतूस और 5 खोखा कारतूस बरामद किये। बदमाशों का अपराधिक इतिहास चैक कर कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News