Lakhimpur Kheri Road Accident: गाय को बचाने में डिवाइडर से टकराई कार, भाजपा नेता के भतीजे सहित दो की मौत, दो घायल
Lakhimpur Kheri Road Accident: लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र में कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी।;
सड़क हादसा pic(social media)
Lakhimpur Kheri Road Accident: लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र में कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी। लोगों के मुताबिक कार के सामने अचानक गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में ये हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में भाजपा नेता के भतीजे सहित दो की मौत हो गई। वहीं दो अन्य कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को निकलवाकर अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक्सीडेंट में छतिग्रस्त हुई कार pic(social media)
बता दें कि गाय के अचानक सामने आ जाने से बचाव की कोशिश करते समय भाजपा नेता की कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में भाजपा नेता के भतीजे सहित दो की मौत हो गई। वहीं दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार, रविवार की रात करीब 10 बजे भाजपा नेता अनूप शुक्ला एवं पूर्व बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय शुक्ला के छोटे भाई बृजेश शुक्ला का बेटा उत्कर्ष शुक्ला (22) अपने तीन दोस्तों रोहित पाल (23) निवासी पटेल नगर, उमंग महिंद्रा व राणा ठाकुर निवासी पंजाबी कालोनी के साथ अपनी कार एक्सयूवी300 नंबर यूपी31एवी8754 से ओयल की तरफ जा रहे थे। मोहम्मदाबाद गांव के पास अचानक एक गाय सामने आ गई।
उससे बचने की कोशिश में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। भीषण हादसे में बृजेश शुक्ला के छोटे बेटे उत्कर्ष शुक्ला व उसके दोस्त रोहित पाल की मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त उमंग महिंद्रा व राणा ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को बाहर निकलवाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता अनूप शुक्ला, पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष अजय शुक्ला, मृतक उत्कर्ष के पिता बृजेश शुक्ला मौके पर पहुंच गए। परिवार में मातम का माहौल है।