Lucknow News: जलकल विभाग की महिला जेई के ऑफिस में घुसकर पूर्व मंगेतर ने दी थी ऐसिड अटैक की धमकी, महानगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Lucknow Crime News: पीड़िता के अनुसार अश्लील हरकत का विरोध करने पर अभद्रता व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और एसिड डालने की भी धमकी दी...;

Update:2025-02-19 14:47 IST

Lucknow News Today Woman EX Fiance Threatens Acid Attack in Water Department Office

Lucknow News: जलकल विभाग में तैनात महिला जेई के दफ्तर में घुसकर महिला के पूर्व मंगेतर द्वारा जान से मारने की धमकी देने व एसिड अटैक की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता की इर से तहरीर मिलने के बाद लखनऊ के महानगर थाने में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान मिलने वाले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पूर्व मंगेतर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

2 साल पहले दोनों में तय हुई थी शादी, महिला ने तोड़ा था रिश्ता

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत 2 साल पहले हुई थी। पीड़िता की ओर से तहरीर देते हुए बताया गया कि बस्ती के पुरैना पांडेय निवासी आशीष वर्मा से करीब दो साल पहले पीड़िता की शादी तय हुई थी। उसी दौरान पीड़िता को पता चला कि आरोपी के कई महिलाओं से अवैध संबंधों हैं, इस मामले की जानकारी मिलने पर पीड़िता ने आशीष से शादी तोड़ दी। पीड़िता के अनुसार, तब से लगातार आरोपी बदला लेना चाहता है।

ऑफिस में घुसकर एसिड अटैक की दी धमकी

पीड़िता के अनुसार, बीते साल नवंबर महीने में पीड़िता के दफ्तर में घुसकर आरोपी ने पीड़िता का हाथ पकड़कर उससे अश्लील हरकतें शुरू कर दी। विरोध करने पर अभद्रता व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और एसिड डालने की भी धमकी दी। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। उस दौरान आरोपी ने कहा कि तुम्हारी शादी कहीं नहीं होने दूंगा। तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर दूंगा। पीड़िता की ओर से तहरीर मिलने के बाद महानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News