Lucknow News: काकोरी थाना क्षेत्र में इकलौते बेटे की हत्या से आहत परिवार ने किया रोड जाम, पुलिस से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Lucknow Crime News: काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गाँव में बुधवार देर रात पान की दुकान पर हुई मामूली कहासुनी के बाद 29 वर्षीय अंकित राजपूत नाम के युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।;
Lucknow Crime News Today
Lucknow News: लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गाँव में बुधवार देर रात पान की दुकान पर हुई मामूली कहासुनी के बाद 29 वर्षीय अंकित राजपूत नाम के युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि अंकित अपनी माँ का इकलौता बेटा था। इकलौता बेटा खोने के गम में अंकित के परिवार के साथ साथ पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है। गुरुवार दोपहर को इकलौते बेटे की हत्या से आहत परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर नारायणपुर रोड जाम कर दिया। परिवार ने पुलिस से सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
जीजा के बुलाने पर पान की दुकान पर आया था अंकित
बताया जाता है कि बुधवार को बेहटा गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जहां नारायणपुर रोड पर स्थित एक पान की दुकान पर दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के बीच फंसे अंकित के जीजा ने अंकित को कॉल करके पान की दुकान पर बुलाया। वहां पहुंचे अंकित से पहले तो बदमाशों ने कहासुनी की लेकिन बाद में अंकित पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से अंकित के जमीन पर गिरते ही सभी बदमाश पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में अंकित को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर परिवार ने सड़क पर लगाया जाम
बताते चलें कि घटना के बाद गुरुवार दोपहर मृतक अंकित के परिवारजनों के साथ ग्रामीणों ने नारायणपुर रोड को सड़क और बैठकर धरना देते हुए जाम कर दिया। मृतक अंकित के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर जमा होने लगे। काफी समझाने के बाद परिवार माना और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरना समाप्त किया।
4 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर मृतक अंकित के बहनोई रामू की ओर से सुमित कनौजिया, गोलू यादव, ताऊवा यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।