Lucknow News: महाशिवरात्रि और महाकुंभ स्नान के आखिरी चरण के लिए 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था: प्रयागराज के लिए प्रतिदिन 25 बसों के प्रस्थान की योजना
Lucknow News: यूपी के परिवहन दयाशंकर सिंह ने महाकुंभ-2025 मेला के अंतिम चरण के सफल संचालन के लिए यात्री सुविधा बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: यूपी के परिवहन दयाशंकर सिंह ने महाकुंभ-2025 मेला के अंतिम चरण के सफल संचालन के लिए यात्री सुविधा बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की व्यवस्था की गई है, जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
महाशिवरात्रि स्नान और फरवरी के अंतिम दिनों के लिए विशेष बसें रिजर्व
वहीं महाशिवरात्रि स्नान और 20 से 28 फरवरी के लिए 1200 बसें रिजर्व रखी गई हैं। ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई कठिनाई न हो पाए। इसके अतिरिक्त संगम क्षेत्र में 750 सटल बसों की व्यवस्था भी की गई है। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि ट्यूटी का निर्धारण कर अधिकारियों और उपाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि बसों का संचालन सुचारू रूप से हो सके।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों से विशेष बसों की व्यवस्था
परिवहन मंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छह प्रमुख क्षेत्रों जैसे सहारनपुर, मेरठ, गाज़ियाबाद, बरेली, मुरादाबाद और अलीगढ़ से प्रयागराज के लिए प्रतिदिन 25 बसों के प्रस्थान की योजना बनाई है। यह कदम पूर्वांचल से अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों जैसे प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, चित्रकूट, अयोध्या और देवीपाटन क्षेत्र से मेला संचालन से इतर बसों का संचालन 300 किलोमीटर की सीमा तक ही किया जाएगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर जल्दी से बसों को मेला क्षेत्र में भेजा जा सके।
वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस बजट से प्रदेश का समग्र, सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास होगा। महिलाओं नौजवानों, बुजुर्गों, किसानों और सर्व समाज के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए उत्तर प्रदेश का बजट बनाया गया है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशनों, डिपो कार्यशाला आदि का निर्माण तथा बस बेडों में वृद्धी संबंधी कार्यों हेतु 400 करोड़ रूपये मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ों योजना के अन्तर्गत मध्यम श्रेणी की इलेक्ट्रिक बसों के क्रय हेतु 100 करोड़ तथा चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना हेतु 50 करोड़ रूपये का बजट का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया।