Lucknow News: KGMU के डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी लगाम', कुलपति ने 64 विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाकर दिए कड़े निर्देश
Lucknow News: KGMU कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने विभागाध्यक्षों के साथ हुई इस बैठक में सख्ती का रुख अपनाते हुए अपने अपने विभाग के सभी डॉक्टरों से निजी प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र लेने को कहा है।;
Lucknow KGMU News ( Pic- Social- Media)
Lucknow News: लखनऊ के KGMU यानी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की ओर से की जा रही निजी प्रैक्टिस को लेकर प्रशासन सख्त होता हुआ नजर आ रहा है। KGMU कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने इसे लेकर सभी 64 विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए कड़े निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि शासन की ओर से डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने को लेकर आदेश जारी हुआ था, जिसके बाद KGMU कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक विशेष बैठक की।
सभी डॉक्टरों से मांगे निजी प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र
KGMU कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने विभागाध्यक्षों के साथ हुई इस बैठक में सख्ती का रुख अपनाते हुए अपने अपने विभाग के सभी डॉक्टरों से निजी प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र लेने को कहा है। बताया जाता है कि डॉक्टरों ने इस शपथ पत्र को विभागाध्यक्षों द्वारा ही लिया जाएगा। मौके पर कुलपति की ओर से ये भी कहा गया है कि निजी प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र देने के बावजूद भी यदि कोई विभागीय डॉक्टर निजी प्रैक्टिस करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निजी प्रैक्टिस के चलते सरकारी अस्पतालों में मरीजों को हो रहीं थी दिक्कतें
आपको बता दें कि सरकारी अस्पतालों व सरकारी संस्थाओं के डॉक्टर की ओर से की जा रही निजी प्रैक्टिस के चलते सरकारी अस्पताल या संस्थान की OPD में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता था। कभी डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक पर होने के चलते अस्पताल नहीं आते थे तो कभी सरकारी अस्पताल के मरीजों को अपने निजी सेंटर पर बुलाते थे। लगातार सामने आ रहीं शिकायतों को संज्ञान में लेकर शासन की ओर से सभी चिकित्सा संस्थानों को पत्र भेजकर डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने को कहा गया है। आपको बताते चलें कि KGMU के कई विभागीय डॉक्टरों पट घर या निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस करने के आरोप लगते रहे हैं।