Lucknow News: DM की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा 2025 की बैठक: परीक्षा तैयारियों को लेकर चर्चा, सुरक्षा, सुविधाओं और निगरानी पर विशेष ध्यान के निर्देश

Lucknow News: लखनऊ में डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा 2025 से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया।;

Written By :  Virat Sharma
Update:2025-02-20 19:49 IST

Lucknow News: लखनऊ में डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा 2025 से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बता दें कि परीक्षा 24 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 12 मार्च 2025 तक चलेगी।

परीक्षार्थियों की संख्या और परीक्षा केन्द्रों का विवरण

इस दौरान डीएम लखनऊ ने बताया कि लखनऊ जनपद में कुल 127 परीक्षा केन्द्रों (126 सामान्य और 1 आदर्श कारागार) पर 1,03,778 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 53,931 परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें 27,048 छात्र और 26,883 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, 49,847 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट की परीक्षा में भाग लेंगे, जिनमें 24,524 छात्र और 25,323 छात्राएं हैं। इस प्रकार, जनपद में कुल 1,03,778 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

सभी अधिकारियों को परीक्षा की शांति और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश

जिलाधिकारी विशाख जी ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे बोर्ड परीक्षा के दौरान पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी निभाएं और नकल मुक्त, सुचिता और पारदर्शिता से परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से एसओपी का पालन सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि सभी अधिकारी समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचे।

सुरक्षा, सुविधाओं और निगरानी पर विशेष ध्यान

डीएम ने परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि सभी केन्द्रों पर साफ शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध कर दी गई हैं, और इनके सुरक्षित रखरखाव के लिए स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जिनकी चाबियां स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास रखी गई हैं। इसके अतिरिक्त, परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की ऑनलाइन निगरानी के लिए जनपद स्तर पर एक कंट्रोल रूम/मानीटरिंग सेल स्थापित किया गया है, जिससे 24x7 निगरानी की जा रही है।

तैनाती और सुरक्षा व्यवस्थाओं के निर्देश

परीक्षा की निगरानी के लिए 5 जोनल, 14 सेक्टर और 126 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने 6 सचल दल भी गठित किए हैं, जो परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण करेंगे। सभी केन्द्रों पर बाहरी केन्द्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की गई है और रात्रि भ्रमण हेतु 23 टीमों का गठन किया गया है। साथ ही सभी केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई और फस्र्ट ऐड सुविधा की व्यवस्था की गई है।

कार्यशाला में यह अधिकारी रहे मौजूद

इस कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी नागरिक ज्योति गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News